scorecardresearch
 

निर्वस्त्र होकर गाना गाएंगी गागा

हॉलीवुड की गॉप स्टार लेडी गागा ने अपना नया एलबम निर्वस्त्र होकर गाने का फैसला किया है. पॉप स्टार 26 वर्षीय गागा फिलहाल आर्टपॉप के लिए काम कर रही हैं.

Advertisement
X

हॉलीवुड की गॉप स्टार लेडी गागा ने अपना नया एलबम निर्वस्त्र होकर गाने का फैसला किया है. पॉप स्टार 26 वर्षीय गागा फिलहाल आर्टपॉप के लिए काम कर रही हैं. यह गागा का वर्ष 2011 में आये ‘बॉर्न दिस वे’ के बाद तीसरा स्टूडियो एलबम है.

डिजिटल स्पाई की खबरों के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि गायिका का मानना है कि निर्वस्त्र होकर गाने से उनकी आवाज बेहतरीन होती है. हाल ही में गागा ने अपना एक निर्वस्त्र फोटो टिवटर पर डाला है और वोग के सितंबर अंक के लिए उन्होंने अर्धनग्न तस्वीरें भी खिंचवायी हैं.

Advertisement
Advertisement