हाल ही में दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' की शूटिंग के आखिरी दिन की कई तस्वीरें उनके फैन क्लब पर शेयर की गई
हैं. इन तस्वीरों में दीपिका इस हॉलीवुड फिल्म में सेरेना के किरदार में कहर ढा रही हैं. आइए देखें दीपिका की शूटिंग सेट से यह खास तस्वीरें.
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण काले रंग की जैकेट और लॉन्ग बूट्स में एक्शन अवतार में नजर आएंगी.
फिल्म में दीपिका पादुकोण सेरेना उंगर के किरदार में जाने माने स्टार विन डीजल संग रोमांस करती नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग के आखिरी
दिन एक्टर डोनी येन और टोनी जा संग अच्छा वक्त बिताती नजर आईं दीपिका.
XXX 3 के स्टार टोनी जा ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट पर फिल्म के बाकी एक्टर्स संग क्लिक की गई तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
दीपिका पादुकोण अपने को स्टार्स टोनी जा, मिशेल बिपसिंग और डोनी येन के साथ. सभी स्टार शूटिंग के आखिरी दिन ब्लैक लेदर जैकेट्स में नजर
आए.