अगर आप एआईबी के वीडियो को अश्लील मानते हैं तो एकता कपूर की नई फिल्म 'XXX' से आपको तकलीफ हो सकती है. एकता कपूर की नई फिल्म 'XXX' का पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस पोस्टर में द्विअर्थी संवाद वाली लाइन लिखी गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का कंटेंट किस तरह का होगा.
फिल्म 'XXX' के पोस्टर में लिखा है,'वैंलेंटाइंस डे छोड़ अब सिर्फ पलंग तोड़'. फिल्म के पोस्टर में शारीरिक संबंध बनाते वक्त की पोजिशन्स का चित्र भी दिखाया गया है. फिल्म को बोल्ड कंटेंट की वजह से सेंसर बोर्ड से पास होने की मशक्कत करनी पड़ सकती है. फिल्म को केन घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 2016 में रिलीज होगी.