scorecardresearch
 

Forensic Review: छा गए विक्रांत, लेकिन बोर कर देगी कहानी, अपने रिस्क पर देखें फिल्म

क्राइम थ्रिलर फिल्म में फॉरेंसिक विक्रांत मेसी और राधिका आप्टे है लीड रोल में हैं. इस फिल्म में सीआईडी से डॉ. सालूके को सरप्राइज पैकेज में रखा गया है. उनके सीन में दिखते ही आप एसीपी प्रद्यूमन और सालुके की दोस्ती की यादों में गोते खाएंगे.

Advertisement
X
राधिका आप्टे, विक्रांत मैसी
राधिका आप्टे, विक्रांत मैसी
फिल्म: फॉरेंसिक
3/5
  • कलाकार : राधिका आप्टे, विक्रांत मैसी, प्राची देसाई
  • निर्देशक : विशाल फुरिया

पहाड़ी इलाका, एक के बाद एक होते खून, आपके आस-पास है खूनी लेकिन आपकी नजर उस पर नहीं पड़ती. हिंदी सिनेमा में ये कोई नई बात नहीं है. अकसर ही फिल्मों में आपको ऐसी कहानी देखने को मिलती रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फॉरेंसिक फिल्म भी कुछ ऐसी ही है, लेकिन निराश मत होइए फिल्म सिर्फ इतनी सी ही नहीं है. इस रिव्यू में हम आपको बताएंगे कि इस साइंटिफिक क्राइम थ्रिलर में क्या खास है और क्या नहीं?

क्या है कहानी?
फॉरेंसिक फिल्म की कहानी एक पुलिस वाली, एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीरियल किलर के आस-पास घूमती है. एक साइको किलर है जो लगातार उन बच्चों का खून कर रहा है जिनका बर्थ-डे सेलिब्रेट किया जाता है. राधिका आप्टे एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, वहीं विक्रांत मेसी एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट का रोल प्ले कर रहे हैं.दोनों लोग अपने-अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं. मसूरी के हिल एरिया में लगातार बच्चों के खून हो रहे हैं, और शीर्ष अधिकारी राधिका आप्टे और विक्रांत मेसी को इस केस को सुलझाने का जिम्मा सौंपते हैं. आपको बता दें कि यहां भी ट्विस्ट हैं. क्योंकि राधिका और विक्रांत पहले से ही रिलेशनशिप में रहकर एक दर्द झेल रहे हैं. इसी पर्सनल और क्राइम केस को सॉल्व करने में फिल्म चक्कर खाती है. 

Advertisement

क्यों देखनी चाहिए फिल्म?
फॉरेंसिक अपनी कास्ट की वजह से एक बार देखी जा सकती है. फिल्म में विक्रांत मेसी हैं, जो अपने रोल में अकसर ही सूट करते देखे जा सकते हैं. वहीं राधिका आप्टे भी एक नैचुरल एक्टर हैं.फिल्म में प्राची देसाई भी लंबे समय बाद साइकेट्रिक सही एक्टिंग करती दिखी हैं. फिल्म में होते कत्ल आपको कुछ हद तक थर्राने वाली फीलिंग दे सकते हैं. फिल्म में आपके चेहरे पर एकाएक ही मुस्कान आ जाएगी जब आप सीआईडी फेम डॉ. सालुके को देखेंगे. कुल मिलाकर एक्टर्स ने अच्छा काम किया है. वहीं फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी सपोर्टिव है. 

क्या करता है निराश? 
फिल्म की कहानी में कुछ नयापन नहीं है. अकसर ही आपने हिंदी सिनेमा में ऐसी फिल्में देखी होंगी जो एक छोटे-से शहर में लगातार होते खून को सुलझाने का दावा करती दिखती हैं. उसी बीच अगर साथ काम करने वाले दो ऑफिशियल पुराने साथी निकले तो, लव स्टोरी बनती ही है. वहीं एक मासूम दिखने वाला इंसान जो बाद में कातिल निकले तो थ्रिलर फिल्म लवर्स के लिए इससे बोरिंग कुछ नहीं. डायरेक्टर ने पूरी कोशिश की है कि हर कदम पर सस्पेंस को बनाए रखे लेकिन अगर क्राइम फिल्म लवर हैं तो वो फेल होते दिखेंगे. 

Advertisement

हसीन दिलरुबा फिल्म से क्राइम सीन में डूबे विक्रांत आपको जरूर लुभा सकते हैं. जॉनी-जॉनी येस पापा का स्लैंग गाते अपने केस को बड़े जौवियल तरीके से सॉल्व करते दिखते हैं. विंदू दारा सिंह का भी छोटा-सा रोल है. फिल्म अपने नाम के साथ भी जस्टिस करने की पूरी कोशिश करती दिखती है, लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है. फॉरेंसिक के नाम पर हाइ-टेक मशीनों का पूरा इस्तेमाल है, 3डी कैमरा का भी यूसेज है, लेकिन दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने से पहले ही सीन खत्म हो जाता है.

हम सजेस्ट करेंगे कि अगर आपके पास वीकेंड पर करने को कुछ नहीं है तो आप इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं, लेकिन ज्यादा एक्सपेक्टेशन करके ना बैठें. बाकी आपने अगर फिल्म देख ली है तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं कि आपको फिल्म कैसी लगी?

 

Advertisement
Advertisement