scorecardresearch
 

Movie Review: Jolly LLB2 तेज तो है पर तीखा नहीं

Jolly LLB2 रिलीज हो गई है. आप भी जानिए कैसी है ये फिल्‍म...

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

डायरेक्टरः सुभाष कपूर
कलाकारः अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अनू कपूर

एक जॉली 2013 में आया था, जो सरप्राइज हिट रहा था और एक जॉली 2017 में आया है जिसे लेकर काफी तैयारियां की गई हैं. फिल्म हिट होने के साथ ही इससे उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं. जॉली एलएलबी-2 के साथ भी ऐसा ही है. अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार आ गए हैं और बजट भी बढ़ गया है. यानी बॉलीवुड का चिर परिचित अंदाज.

देखें 'जॉली एलएलबी2' की स्क्रीनिंग पर कौन-कौन पहुंचा

फिल्म की कहानी अक्षय कुमार (जॉली) की है. जो मस्तमौला है, और कुछ करना चाहता है. लेकिन लोचा वही है जो पहले जॉली के साथ है. कुछ क्लिक नहीं करता है और उसे कई तरह के गलत-सही काम में हाथ मारना पड़ता है. लेकिन एक दिन उसे एक ऐसा केस मिलता है, जिससे उसकी जिंदगी ही बदल जाती है. वह जो सोचकर कदम आगे बढ़ाता है, हालात उससे अलग ही निकलते हैं. इस तरह एक मस्तमौला और कुछ फ्रॉड किस्म के इस वकील को संजीदा होना पड़ता है, और इसके साथ ही भारतीय न्यायपालिका की हकीकत और पेचिदगियां भी सामने आती हैं.

Advertisement

डायरेक्टर सुभाष कपूर ने बखूबी कोर्ट के माहौल और भारतीय न्यायपालिका से जुड़ी बातों को पेश किया है. सुभाष ने कहानी से लेकर डायरेक्शन तक कई जगह हाथ आजमाया है. ऐसे में फिल्म की कहानी कहीं-कहीं थोड़ी खिंची हुई मालूम होती है, और ऐसा अधिकतर कोर्ट से बाहर नजर आता है. फिल्म के वनलाइनर मजेदार हैं. बॉलीवुड की सिक्वल बनाने के साथ दिक्कत यही रहती है कि वे मक्खी पर मक्खी बैठाने का काम करता है. ऐसा ही कुछ जॉली के साथ भी है.

लखनऊ में हुई है जॉली एलएलबी2 की शूटिंग

पिछला जॉली अरशद वारसी जहां एकदम नेचुरल था और परदे के लिए नया था, यह जॉली ऐसा नहीं है. अरशद की कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी जबकि अक्षय कई सीन्स में एफर्ट करते नजर आते हैं. खासकर उन मौकों पर जहां उनका मुकाबला अनू कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे सधे हुए कलाकारों के साथ होता है. अनू और सौरभ ने अपने किरदारों के साथ कमाल किया है. हुमा कुरैशी के लिए कुछ करने को है नहीं. अक्षय कुमार पंच अच्छे मारते हैं और उन्होंने कुल मिलाकर हमेशा जैसी ही ऐक्टिंग की है. नया कुछ नहीं किया है.

देखें कैसा है 'जॉली एलएलबी2' का ट्रेलर

फिल्म को लेकर अच्छी हाइप है, और गाने भी ठीक-ठाक हैं. फिल्म के वनलाइनर अच्छे हैं. फिल्म का सेकंड हाफ खींचा हुआ लगता है. कुल मिलाकर यह फिल्म जॉली की न होकर अक्षय कुमार की है. बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जाता है. अक्षय की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर गई थीं. ऐसे में जॉली से भी अच्छा करने की उम्मीद है. लेकिन यह बात भी है कि फिल्म के लिए बॉक्स पर सफर आसान नहीं रहने वाला है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement