scorecardresearch
 
Advertisement

NCB की Custody में Aryan Khan, कैसे बीते प‍िछले 72 से ज्यादा घंटे, जान‍ें

NCB की Custody में Aryan Khan, कैसे बीते प‍िछले 72 से ज्यादा घंटे, जान‍ें

Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan NCB की कस्टडी में करीब 72 घंटों के ज्यादा समय से हैं. रिपोर्ट है कि आर्यन कस्टडी बढ़ने से परेशान जरूर हैं. लेक‍िन इस दौरान उन्होंने एनसीबी की जांच में सहयोग दिखाया है. वे एनसीबी के सवालों का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान आर्यन और अरबाज मर्चेंट का आमना सामना भी करवाया गया है. आर्यन खान को बलार्ड एस्टेट में मौजूद एनसीबी दफ्तर की दूसरी मंजिल पर रखा गया है. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को शाहरुख से उसकी लैंडलाइन फोन से 2 मिनट बात करवाई गयी थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement