फुकरे की भोली पंजाबन ऋचा चड्ढा ने खास बातचीत की अपनी फिल्मों पर, शादी और आगे की फैमिली प्लानिंंग पर भी. उन्होंने बताया इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के लिए अपनी पहचान बनाना कितना मुश्किल है. जल्द ही Richa Chadha डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में एक अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं.