अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिस पर बवाल मच गया है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का है. वीडियो 22 नवंबर को रवीना टंडन टागर रिजर्व में टूर पर गई थीं. वीडियो में एक सफारी गाड़ी टाइगर के करीब पहुंचती दिख रही है. वीडियो में रवीना लगातार तस्वीरें क्लिक कर रही हैं. इस पर टाइगर ने दहाड़ कर उन्हें डराने की कोशिश की और फिर वहां से चला गया.
Raveena Tandon's visit to Satpura Reserve in Madhya Pradesh is under scanner after she posted a video showing her her safari vehicle near a tiger. An investigation has been launched after video went on social media.