बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर महाभारत छिड़ गया है. संसद में जया बच्चन और रविकिशन के बीच थाली का जो संग्राम छिड़ा था, उस पर बॉलीवुड दो फाड़ हो गया है. कोई जया बच्चन के साथ है तो कोई रवि किशन के साथ. कुछ यही हाल है सोशल मीडिया का भी. ये संग्राम बॉलीवुड में कम, सोशल मीडिया पर ज्यादा लड़ा जा रहा है.
Netizens are having a field day after MP Jaya Bachchan schooled Lok Sabha MP from Gorakhpur Ravi Kishan and actress Kangana Ranaut for trying to defame the film industry. Many memes are doing the rounds of social media. Watch this video.