scorecardresearch
 
Advertisement

Chehre में दिखेगी Emraan-Krystle की जोड़ी, शेयर किए शूटिंग के किस्से

Chehre में दिखेगी Emraan-Krystle की जोड़ी, शेयर किए शूटिंग के किस्से

फिल्म 'चेहरे' को लेकर दर्शकों की उत्सुकता काफी समय से बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मल्टीस्टारर फिल्म 'चेहरे' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. रूही जैफरी द्वारा निर्देशित चेहरे एक बॉलीवुड रहस्य-रोमांच है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, ड्रिटमैन चक्रबर्ती और राहगीर यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण आनंद पंडित द्वारा किया गया है. आजतक के अमित त्यागी ने अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री क्रिस्टन डीसूजा से खास बात की है. इमरान हाशमी ने बताया कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है, अब बस रिलीज का इंतजार है और मैं काफी एक्साइटेड हूं. फिल्म की शूटिंग से लेकर कैसी है कहानी, जानिए इस खास इंटरव्यू में.

Advertisement
Advertisement