रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी फिल्म चेहरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पहली बार बड़े पर्दे पर दिखने वाली अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की जोड़ी को लेकर काफी बज देखने को मिला है. अब जब ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, वो उत्साह जरूरत से ज्याजा बढ़ता दिख रहा है. पूरे ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी ही छाए नजर आ रहे हैं.
चेहरे का ट्रेलर रिलीज
एक तरफ अमिताभ बच्चन एक वकील बने बैठे हैं, तो वहीं इमरान उनके जाल में फंसने वाले एक एड एजेंसी के मालिक. ट्रेलर को देख समझ आ रहा है कि ये ऐसा नाटक है जहा पर किंग की भूमिका में अमिताभ बच्चन बैठे हैं और बाकी सभी कलाकार उनके कंट्रोल में काम कर रहे हैं. अब इस कहानी के पीछे की कहानी क्या है, ये जानने के लिए रूमी की ये खास पेशकश देखनी पड़ेगी.
अमिताभ की झोली में दमदार डायलॉग्स
वैसे चेहरे का ट्रेलर को देख इस बात भी अंदाजा लग गया है कि सारे दमदार डायलॉग्स सिर्फ अमिताभ बच्चन की झोली में आए हैं. वो डायलॉग्स कुछ ऐसे हैं- ऐसी खुली किताबों में हमारी दिलचस्पी कुछ ज्यादा है, हमारी अदालतों में जस्टिस नहीं जजमेंट होता है. जिस अंदाज में अमिताभ इन डायलॉग्स को बोल रहे हैं, वो देख सभी पहले से सीटियां बजाने को तैयार दिख रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती फिल्म का हिस्सा
ट्रेलर में पोस्टर से गायब रहीं रिया चक्रवर्ती के दर्शन हो लिए हैं. एक्ट्रेस को दिखाया सिर्फ 2 सेकेंड के लिए गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि वे फिल्म का हिस्सा हैं. उन्हें रिप्लेस नहीं किया गया है. ये फिल्म 9 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में लुक्स से लेकर स्टार कास्ट तक, हर पहलू फैन्स का उत्साह बढ़ा रहा है. ऐसे में फैन्स की बेसब्री बढ़ती जा रही है.