scorecardresearch
 
Advertisement

Ananya Panday को क्यों भेजा गया समन? देखें क्या बोले NCB अधिकारी

Ananya Panday को क्यों भेजा गया समन? देखें क्या बोले NCB अधिकारी

मुंबई ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. एनसीबी की टीम गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची. अनन्या पांडे को एनसीबी ने समन भी किया है. एनसीबी ने अनन्या पांडे का फोन जब्त किया है. एनसीबी अधिकारी का भी कहना है कि अनन्या को समन करने का ये मतलब नहीं है कि वो सस्पेक्ट हैं. ये जांच का हिस्सा है. आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट एनसीबी को मिली थी. चैट में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी. इस चैट के बाद एनसीबी एक्शन में आई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Ananya Panday was summoned by the NCB. Bollywood actor Ananya Panday appeared before the Narcotics Control Bureau (NCB) on Thursday after the agency summoned her in connection with the Mumbai cruise drugs case. In this video, know why NCB summoned Ananya Panday.

Advertisement
Advertisement