scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री को ट्वीट से लेकर, महिलाओं के साथ अभद्रता तक... कपिल से जुड़े ये बड़े विवाद

कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा ने अपने हिस्से के विवाद भी खूब देखे हैं. सोशल मीडिया ट्रोलिंग से लेकर, कानूनी पंगों तक कपिल के स्टारडम पर विवादों की आंच भी कई बार आई है. आइए बताते हैं कपिल शर्मा से जुड़े बड़े विवादों के बारे में...

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने 2007 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीता' और अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब इम्प्रेस किया. टीवी पर अपना खुद का शो लेकर आने और अवॉर्ड शोज में मजेदार कॉमेडी से धमाल मचाने वाले कपिल धीरे-धीरे जनता के फेवरेट कॉमेडियन बनते गए और उनके करियर का ग्राफ ऊपर की तरफ ही जाता रहा. 

बहुत कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा ने अपने हिस्से के विवाद भी खूब देखे हैं. सोशल मीडिया ट्रोलिंग से लेकर, कानूनी पंगों तक कपिल के स्टारडम पर विवादों की आंच भी कई बार आई है. आइए बताते हैं कपिल शर्मा से जुड़े बड़े विवादों के बारे में...

प्रधानमंत्री को ट्वीट
2016 में कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर (अब एक्स) हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'मैं पिछले 5 साल से 15 करोड़ रुपये टैक्स देता हूं और फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बी.एम.सी. ऑफिस को 5 लाख रुपये रिश्वत देनी पड़ रही है.' 

तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फणनवीस ने कपिल के ट्वीट का जवाब दिया था और उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था. हालांकि, इस ट्वीट के लिए कपिल सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए. लोगों ने बी.एम.सी. या एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत करने की बजाय सीधा प्रधानमंत्री से सवाल करने के लिए कपिल की आलोचना की थी. बाद में अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल में कपिल ने इसे 'शराब पीकर किया ट्वीट' बताया था. उन्होंने कहा कि इस विवाद के बाद वो मालदीव चले गए थे और वहां स्टे पर उनका जितना खर्च हुआ, उतना उनकी पढ़ाई पर नहीं हुआ था. 

Advertisement

सुनील ग्रोवर के साथ पंगा 
अपने शो पर साथ काम करने वाले सुनील ग्रोवर के साथ, फ्लाइट में हुई कपिल की लड़ाई बहुत चर्चा में रही. हालांकि, दोनों ने कभी इस लड़ाई से इनकार नहीं किया, लेकिन इसे लेकर दोनों के बयान बदलते रहे. कपिल ने सुनील ग्रोवर या चंदन प्रभाकर के साथ फिजिकल-फाइट से इनकार किया था. 

न्यूज 18 के अनुसार एक इवेंट पर कपिल ने इस बारे में कहा, 'जब आप इतनी बड़ी टीम के साथ चलते हैं तो बहुत साड़ी चीजें मैनेज करनी होती हैं और मैं इस काम में बहुत बुरा हूं, बस इतना ही कहूंगा. टचवुड, हम इतने साल से साथ काम कर रहे हैं और मैं एक बार फिर दोहराना चाहूंगा कि मैंने असल में सुनील ग्रोवर से लड़ाई नहीं की थी. ऐसा नहीं हुआ था.' 

जब प्रधानमंत्री के इंटरव्यू पर कपिल ने ली अक्षय की चुटकी
कपिल ने अपने शो में पर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के एक इंटरव्यू की तरफ इशारा किया, जिसमें उन्होंने एक 'फेमस पर्सनालिटी' से आम खाने को लेकर सवाल पूछा था. अक्षय ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था. 

कपिल को जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि वो उस 'फेमस पर्सनालिटी' का नाम लें. बाद में रिपोर्ट्स आईं कि अक्षय इस बात को लेकर कपिल से नाराज हो गए और इसलिए उनके शो पर अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' प्रमोट करने नहीं गए. मगर बाद में दोनों ने ये मामला सुलझा लिया और अक्षय फिर से कपिल के शो पर फिल्म प्रमोशन के लिए नजर आने लगे. 

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री के साथ कपिल का विवाद 
'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के वक्त, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल के शो को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'उन्होंने हमें अपने शो पर नहीं बुलाया क्योंकि हमारी फिल्म में कोई बड़ा कमर्शियल स्टार नहीं है.' इसे लेकर फिल्म का सपोर्ट कर रही जनता ने सोशल मीडिया पर कपिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

हालांकि, बाद में 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर ने साफ किया कि कपिल ने उन्हें अपने शो के लिए इनवाइट किया था. लेकिन उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया कि फिल्म एक सीरियस सब्जेक्ट पर है और ये एक कॉमेडी शो के लिए सूटेबल नहीं है.

प्रेग्नेंट महिलाओं पर किया विवादित कमेंट
अपने एक स्टैंडअप एक्ट में कपिल ने सड़कों में गड्ढों पर जोक कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'ऐसी सड़कों का एक फायदा भी होता है. अगर कोई गरीब आदमी अपनी प्रेग्नेंट बीवी को लेकर जा रहा है और बड़ा सा गड्ढा आ जाए, तो ऑन द स्पॉट डिलीवरी हो जाती है.' इस इनसेंसिटिव जोक से महिलाओं की भावनाएं आहत हो गईं और एक NGO ने महाराष्ट्र महिला आयोग में कपिल की शिकायत कर दी. 

महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप 
टाइम्स नाओ की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल के ऊपर इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल (IIFM) अवॉर्ड्स 2015 में मोनाली ठाकुर, तनीषा मुखर्जी और अन्य महिला मेहमानों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. कपिल ने इसे लेकर कोई बयान तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा था, 'मैं गिरता हूं, मैं उठता हूं, मैं गलतियां करता हूं, मैं जीता हूं, मैं सीखता हूं, मैं हर्ट हुआ हूं मगर जिंदा हूं. मैं इंसान हूं, मैं परफेक्ट नहीं हूं लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement