scorecardresearch
 

शॉकिंग! ओलंपिक से बाहर हुई Vinesh Phogat, सेलेब्स का टूटा दिल, बोले- साज‍िश हुई है मगर तुम चैम्प‍ियन हो

विनेश ने 6 अगस्त को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को मात दी थी. व‍िनेश फोगाट भारतीय मह‍िला कुश्ती के इत‍िहास में पहली ख‍िलाड़ी बन गई थीं, जो ओलंप‍िक में गोल्ड मेडल के लिए खेलने वाली थीं. लेकिन किस्मत से फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा बताते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया.

Advertisement
X
विनेश फोगाट, सोनाक्षी सिन्हा
विनेश फोगाट, सोनाक्षी सिन्हा

'ओलंपिक गेम्स के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट...गोल्ड मेडल जीतने से कुछ कदम दूर' अभी कुछ वक्त पहले ही पूरा भारत इस ऐतिहासिक पल की खुशियां मना रहा था. लेकिन एक पल में सबकी खुशियों पर ग्रहण लग गया. रेस्लर विनेश फोगाट का वजन ज्यादा बताते हुए उन्हें फाइनल राउंड से बाहर कर दिया गया. इस खबर से जितना रेस्लर का दिल टूटा है उतनी ही चोट भारतीयों के दिल पर लगी है. सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स का सैलाब आ गया है. सेलेब्स भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. ये सभी के लिए बेहद शॉकिंग है.

सेलेब्स ने जताया दुख

विनेश ने 6 अगस्त को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को मात दी थी. व‍िनेश फोगाट भारतीय मह‍िला कुश्ती के इत‍िहास में पहली ख‍िलाड़ी बन गई थीं, जो ओलंप‍िक में गोल्ड मेडल के लिए खेलने वाली थीं. लेकिन किस्मत से फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा बताते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया. इस खबर ने सेलेब्स का भी दिल तोड़ दिया है.

सोनाक्षी ने बताया चैम्पियन

विनेश के अयोग्य बताए जाने से सोनाक्षी को भी शॉक लगा है. उन्होंने लिखा- विश्वास नहीं होता. मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा फील कर रही होंगी. नहीं पता क्या कहूं. बस इतना कि आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे. 

स्वरा ने जताया शक

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शक जताया है कि विनेश के साथ साजिश की गई है. स्वरा ने लिखा- किसे इस 100 ग्राम की बढ़े हुए वजन की थ्योरी पर विश्वास है??

Advertisement

सोफी का टूटा दिल

इस पर दुख जताते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं और साथ ही बहुत गुस्सा भी. ये बहुत गलत है. 0.1 किग्रा??? मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा होगा.

शोभा ने किया सपोर्ट

वहीं ऑथर शोभा डे विनेश की फोटो शेयर कर लिखा- कुछ ग्राम झूठ/जीवन को बना या बिगाड़ सकते हैं. ताजा खबर कितनी दुखद है.
भले ही वो पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 से आई हो. हमारा भारत फिर भी एथलीट्स को सपोर्ट करता है.

फरहान को है गर्व

फिल्म मेकर-एक्टर फरहान अख्तर भी विनेश फोगाट को सपोर्ट करते नजर आए, रेस्लर का मनोबल बढ़ाते हुए फरहान ने लिखा- डियर विनेश फोगाट... कोई सिर्फ कल्पना कर सकता है कि आप इस वक्त कितने हताश होंगे, लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं. आपके लिए दिल टूट गया है कि ये सब इस तरह से खत्म हुआ. लेकिन प्लीज ये जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपके किए गए सभी कोशिशों पर बहुत गर्व है. आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी. अपना हिम्मत बनाए रखें.

Advertisement


वहीं विनेश और स्पोर्ट्स के फैंस को ये बात रास नहीं आ रही है. यूजर्स विनेश के ऐसे फाइनल्स से पहले अचानक बाहर कर दिए जाने की बात पर शक जता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रेस्लर के साथ कोई साजिश की गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement