वरुण धवन (Varun Dhawan) इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक गिने जाते हैं. अपने दस साल के करियर में एक्टर ने देशभर से जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है. वरुण उन एक्टर्स में से गिने जाते हैं, जो किसी फिल्म को करने के लिए खुद से डायरेक्टर को अप्रोच करने से हिचकिचाते नहीं हैं. शुरु से ही एक्टर इस तरीके को अपनाते आ रहे हैं.
इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने ही खुद डायरेक्टर राज मेहता (Raj Mehta) से उन्हें फिल्म में लेने के लिए अप्रोच किया था. यही नहीं एक्टर ने कियारा (Kiara Advani) को लेकर भी बड़ी बात कही.
वरुण ने खुद किया फिल्म के लिए अप्रोच
इंडिया टुडे से एक्सक्लुसिव बातचीत में वरुण ने बताया, 'हम एक महामारी में फंस गए थे, हमें नहीं पता था कि फिल्म शुरू करनी है या नहीं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार थी और मैं राज को तब से जानता हूं, जब उन्होंने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में असिस्ट किया था, इसलिए मैं उन्हें एक दोस्त की तरह से अच्छी तरह जानता हूं. मेरा एक दोस्त है जो राज के बहुत करीब है और उसने मुझे इस (JugJug Jeeyo) स्क्रिप्ट के बारे में बताया और मुझे उससे बात करने के लिए कहा.'
वरुण ने आगे बताया कि, 'लेकिन, मुझे पता चला कि राज मुझसे इस फिल्म के बारे में बात करने में झिझक रहे थे, उन्हें यकीन नहीं था कि मैं इसे करने के लिए उत्सुक हूं. तो फिर मैंने तुरंत राज को फोन किया और उसे दो-तीन बुरे शब्द बोले और कहा, 'क्या तुम पागल हो?' अगर आपके पास कुछ अच्छा है तो प्लीज मेरे पास आओ. उसने गुड न्यूज बनाई लेकिन मेरे पास कभी नहीं आया, उसने कहा कि मैं उसके लिए बहुत यंग हूं. इसलिए आखिरकार, मैं राज के पास गया और स्क्रिप्ट ली और उन्हें कोई दूसरा विकल्प नहीं दिया'
सड़क पर मेकअप, पब्लिक टॉयलेट और पंखा...नीतू ने बताया कितनी बदल गई है शूटिंग
'कियारा के साथ काम करने की ख्वाहिश'
वरुण ने बताया कि वो कियारा के साथ काम करने के लिए मर रहे थे और इससे अच्छा मौका उन्हे नहीं मिल सकता था. वरुण ने कहा, 'मैं कियारा के साथ काम करने के लिए मर रहा था. हमने एक गाना किया और उस गाने ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया. इसलिए मैं सिर्फ एक अभिनेता के रूप में उनके साथ काम करना चाहता था और महसूस किया कि हमारी जोड़ी को वह लाइमलाइट या मंच नहीं मिला जिसकी उसे जरूरत थी. इसलिए यह हम दोनों के लिए एकदम सही था.'
आपको बता दें कि राज मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली जुगजुग जीयो फिल्म 24 जून को थियेटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी के साथ-साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल भी अहम रोल में दिखेंगे.