फिल्म इंडस्ट्री और सेलेब्स से जुड़ी चटपटी गॉसिप के शौकीनों के लिए करण जौहर का शो कॉफी विद करण जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाला है. शो में कौन सेलेब्स आएंगे इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. लेकिन इतना तो तय है कि ट्विंकल खन्ना इस शो का हिस्सा नहीं होंगी.
ट्विंकल खन्ना ने क्यों किया कॉफी विद करण में आने से मना?
आप कहेंगे हम कैसे ये बात गारंटी के साथ कह रहे हैं. अरे भई ट्विंकल को लेकर ये खुलासा हमने नहीं बल्कि खुद उन्होंने ही किया है. ट्विंकल खन्ना ने इंस्टा पर अपनी मोनोक्रोम फोटो शेयर कर बताया कि वो करण जौहर का शो कॉफी विद करण दोबारा नहीं कर सकतीं. लेकिन ‘tea with Twinkle’ (ट्विंकल के साथ चाय) कर सकती हैं. ट्विंकल खन्ना का ये पोस्ट वायरल हो रहा है और फैंस एक्ट्रेस को टॉक शो करने को कह रहे हैं. साथ ही लोग ये कहकर चुटकी भी ले रहे कि करण को ट्विंकल का ये आइडिया पसंद नहीं आएगा.
ट्विंकल के सेंस ऑफ ह्यूमर से इंप्रेस फैंस
ट्विंकल खन्ना तस्वीर में चाय पी रही हैं. वे हेयर रोल किए पोज दे रही हैं. फोटो देखकर समझ आता है कि ट्विंकल ने ये फोटो मेकअप के बीच लिया है. ट्विंकल ने कैप्शन में मस्ती करते हुए लिखा कि इस बार मैं फिर कॉफी विद करण नहीं कर सकती लेकिन Tea with Twinkle शायद बुरा आइडिया नहीं होगा.
Ranvir Shorey ने की ताज महल के कमरे खोलने की मांग, यूजर्स बोले- दिमाग खोलने की जरूरत
ट्विंकल खन्ना के फनी सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर फैंस पहले से इंप्रेस हैं. ट्विंकल के सोशल मीडिया पोस्ट उनके इन्हीं कैप्शन को लेकर छाए रहते हैं. ट्विंकल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1995 में फिल्म बरसात से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. पर उन्हें खास सफलता नहीं मिली. जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी. साल 2015 में फिल्म Mrs Funnybones से ट्विंकल ने बतौर राइटर डेब्यू किया था. इसके बाद उनकी कई बुक्स पब्लिश हो चुकी हैं.
आपको कैसा लगा ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर?