scorecardresearch
 

वो एक्ट्रेस जिसकी पर्सनल लाइफ करियर में बन रहीं रोड़ा, रह चुकीं हाईएस्ट पेड हीरोइन

समांथा रुथ प्रभु की लाइफ को समझेंगे तो पाएंगे कैसे करियर के पीक पर उनके सामने बड़ी चुनौतियां आई हैं. साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में समांथा शुमार हैं. वे जब भी करियर के पीक पर रही हैं कभी बीमारी तो कभी लव लाइफ की वजह से बैकफुट पर आई हैं. जानते हैं उन मौकों के बारे में.

Advertisement
X
समांथा
समांथा

शोबिज इंडस्ट्री की चकाचौंध में हर सितारा चमकने की कोशिश में है. लेकिन कई बार मजबूरियां आपको गिराती हैं. आपके पास बुलंदियों को छूने के ढेरों मौके होते हैं, लेकिन अचानक ऐसा कुछ होता है, आप धड़ाम गिरते हैं. आपके सारे अरमान चकनाचूर हो जाते हैं. साउथ इंडियन ब्यूटी समांथा रुथ प्रभु भी ऐसा ही एक उदाहरण हैं.

साउथ सिनेमा का पॉपुलर फेस हैं समांथा

एक्ट्रेस की लाइफ को समझेंगे तो पाएंगे कैसे करियर के पीक पर उनके सामने बड़ी चुनौतियां आई हैं. उनका डाउनफॉल हुआ है. साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में समांथा शुमार हैं. एक्ट्रेस की हिट फिल्मों में Ye Maaya Chesave, Eega, Neethaane En Ponvasantham, Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu, A Aa, Mersal, मजिली शामिल हैं. समांथा जब भी करियर के पीक पर रही हैं कभी बीमारी तो कभी लव लाइफ की वजह से बैकफुट पर आई हैं. 

समांथा इन दिनों शाकुंतलम फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन उन्हें फिर से बीमारी ने घेर लिया है. यहां तक की उनकी आवाज भी नहीं निकल पा रही है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने प्रमोशन रोक दिया है. इसके पहले कई बार समांथा दर्द से गुजरी हैं. 

Advertisement

टूटी शादी, कैसे किया मूव ऑन?

समांथा के लिए 2021 सबसे बड़ा उलटफेर लेकर आया था. वर्कफ्रंट पर वे अच्छा कर रही थीं, तभी उनकी शादीशुदा लाइफ में खटपट की खबरें आईं. एक्ट्रेस ने 2 अक्टूबर 2021 को नागा चैतन्या संग अलग होने का ऐलान किया. 2017 में उनकी नागा संग धूमधाम से शादी हुई थी. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक्टर ने समांथा को धोखा दिया था. इसलिए उनकी शादी टूटी. इस रिश्ते के टूटने का समांथा पर गहरा असर पड़ा. उन्हें मूव ऑन करने में काफी वक्त लगा. पर्सनल लाइफ की टेंशन की वजह से वे काम पर फोकस नहीं कर पा रही थीं.

समांथा ने लाइफ में आगे बढ़ने और नागा से जुड़ी यादों से छुटकारा पाने के लिए स्प्रिचुअलिटी का सहारा लिया. उन दिनों वे ट्रिप्स पर जाया करती थीं. समांथा ने अब वो करने का फैसला किया जो शायद वे कभी नहीं करतीं. पुष्पा का सॉन्ग 'ओ अंटावा' एक्ट्रेस ने नागा संग अलगाव के दौरान ही साइन किया था. एक्ट्रेस के करीबियों ने उन्हें ये सॉन्ग न करने की सलाह दी थी.

नागा चैतन्या-समांथा

बीमारा ने करियर पर डाला असर

फैमिली मैन 2, पुष्पा की सक्सेस के बाद समांथा वर्कफ्रंट पर बेहतरीन कर रही थीं. तभी वे बीमार पड़ गईं. 2022 में समांथा को रेयर स्किन डिसऑर्डर हुआ. वे मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस हुई थीं. एक्ट्रेस कई दिनों तक अस्पताल में एडमिट रही थीं. बीमारी के चलते समांथा को काम से ब्रेक लेना पड़ा. ऐसा भी सुनने में आया था कि हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्हें प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े थे. हालांकि कई बातें महज अफवाह थीं.

Advertisement

फिल्म प्रमोशन के दौरान फिर हुईं बीमार

समांथा अब पहले से काफी बेहतर हैं. लेकिन बीमारी के साइड इफेक्ट्स वे अभी भी झेल रही हैं. 14 अप्रैल को उनकी फिल्म शाकुंतलम रिलीज होनी है. फिल्म प्रमोशन के दौरान उनकी तबीयत फिर बिगड़ी है. हेक्टिक प्रमोशनल शेड्यूल की वजह से उन्हें बुखार आया. उनकी आवाज तक चली गई. फैंस को हेल्थ अपडेट देते हुए समांथा ने उन्हें परेशान नहीं होने को कहा है.

समांथा

एक्ट्रेस के हेक्टिक शेड्यूल की ये तो बस शुरुआत है. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में खुशी और वेब सीरीज सिटाडेल हैं. उन्हें वरुण धवन के साथ सिटाडेल के हिंदी वर्जन पर काम भी करना है. हेल्थ और काम के बीच बैलेंस बनाना एक्ट्रेस के लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है.

खराब रही है मेडिकल हिस्ट्री

मायोसिटिस से 10 साल पहले यानी 2012 में भी समांथा ने हेल्थ की वजह से स्ट्रगल किया था. उनके लिए 2012 हेल्थ के नोट पर अच्छा नहीं रहा था. इस साल वे बहुत बीमार रहीं. जिसकी वजह से एक्ट्रेस को कई बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर होना पड़ा था. समांथा ने एक्टिंग से 2 महीने का ब्रेक भी लिया. एक्ट्रेस को इम्यूनिटी डिसऑर्डर हुआ था.

फैंस की यही विश है एक्ट्रेस को जल्द हेल्थ इश्यूज से छुटकारा मिले. ताकि समांथा के सक्सेसफुल करियर के बीच कोई रोड़ा ना आ सके. तभी तो वे फैंस को बिना किसी टेंशन के एंटरटेन कर पाएंगी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement