scorecardresearch
 

मामा रणबीर की शादी में पहुंचे तैमूर, फैंस ने पूछा सवाल, मोबाइल देख हैरान

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों संग शिरकत की थी. शादी संपन्न होने के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर (Taimur) और उसकी नैनी संग नजर आ रहे हैं. शादी अटेंड करने के बाद सैफ अपने बेटे संग घर लौट रहे हैं. वीडियो में तैमूर के हाथ में मोबाइल है.

Advertisement
X
सैफ अली खान के साथ तैमूर
सैफ अली खान के साथ तैमूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना ने शेयर की बेटे संग फोटो
  • तैमूर को क्यों लोगों ने बनाया निशाना?
  • सैफ संग तैमूर का वीडियो वायरल

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी हो गई. इस शादी में वैसे तो कई खूबसूरत चेहरे देखने को मिले. सभी हस्तियों के बीच करीना कपूर की बात ही अलग थी. मेहंदी फंक्शन हो या शादी, करीना ने भाई रणबीर की शादी में फैशन का जलवा दिखाया. लेकिन ये क्या खुशी के इस मौके पर करीना के बेटे तैमूर को लोग ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा क्यों जानते हैं.  

तैमूर का वीडियो वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों संग शिरकत की थी. शादी संपन्न होने के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर (Taimur) और उसकी नैनी संग नजर आ रहे हैं. शादी अटेंड करने के बाद सैफ अपने बेटे संग घर लौट रहे हैं. वीडियो में तैमूर के हाथ में मोबाइल है. तैमूर कुर्ते पायजामे में हैंडसम लगे.  

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Video: दूल्हा बने रणबीर ने किया दुल्हन आलिया को Kiss, सामने आई पहली तस्वीर
 

तैमूर के मोबाइल यूज करने पर लोगों को आपत्ति

ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने तैमूर के मोबाइल इस्तेमाल करने पर सवाल खड़े किए हैं. तैमूर (Taimur) का इतनी कम उम्र में मोबाइल फोन यूज करना, हाथ में मोबाइल लेकर चलना लोगों को रास नहीं आया है. एक यूजर ने लिखा- मत कहना कि तैमूर के हाथ में फोन है. दूसरे ने लिखा- खेलने कूदने की उम्र में मोबाइल फोन हाथ में थमा दिया. एक यूजर लिखता है- ये तैमूर कितना छोटा बच्चा है. अपने हाथ में मोबाइल लेकर घूम रहा है. इतने पैसे होने के बाद और नैनी होने के बाद भी बच्चे मोबाइल लेकर घूम रहे हैं. 

Advertisement

Alia Bhatt का लहंगा देखने को बेताब हुईं Urfi Javed, कपल को विश की 'हैप्पी मैरिड लाइफ'

एक शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- तैमूर (Taimur) अपना इंस्टा अपडेट कर रहा है. मामू की शादी एंजॉय कर रहा है. कई लोगों की दिलचस्पी तैमूर के साथ गाड़ी से बाहर निकले दूसरे स्टारकिड की तरफ दिखी. इन्हें करिश्मा कपूर का बेटा कियान बताया जा रहा है. लोग कमेंट कर पूछते दिखे कि तैमूर के साथ दूसरा लड़का कौन है. 

तैमूर के मोबाइल यूज करने पर आपका क्या रिएक्शन हैं, हमें बताएं?

Advertisement
Advertisement