बी-टाउन की सबसे क्यूट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पति पत्नी बन गए हैं. मिस्टर और मिसेज कपूर को सोशल मीडिया पर शादी की बधाईयां मिल रही हैं. करीब 50 लोगों की मौजूदगी में कपल ने सात फेरे लिए. शादी के बाद रणबीर और आलिया की नई जिंदगी की शुरुआत खास होगी. जानते हैं कैसे.
शादी के बाद भगवान के दर्शन करेंगे रणबीर-आलिया
ज्यादातर न्यूलीमैरिड कपल्स की तरह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शादी के बाद भगवान के दर्शन करेंगे. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी होने के बाद पहले दिन भगवान गणेश के दर्शन करेंगे. कपल मुंबई के फेमस सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेगा. ऐसा करने वाले रणबीर और आलिया पहले कपल नहीं होंगे, उनसे पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शादी के बाद सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. मंदिर के बाहर से कपल की तस्वीरें वायरल हुई थीं.
रणबीर की हुईं आलिया
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद सिद्धिविनायक मंदिर जाते हैं या नहीं, इसका खुलासा बहुत जल्द हो ही जाएगा. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में धूम धमाल मचा. चाहे शादी की तस्वीरें सामने नहीं आईं, काफी ज्यादा प्राइवेसी रखी गई, फिर भी इतना तो तय है कि नीतू कपूर के लाडले बेटे रणबीर की शादी में खूब महफिल सजी होगी. संगीत में मां और बहन करिश्मा कपूर ने डांस किया. शादी के ज्यादातर फंक्शंस रणबीर कपूर के घर वास्तु में ही हुए.
आलिया को बेटी मानते हैं करण जौहर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में करण जौहर ने अहम भूमिका निभाई. करण जौहर आलिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं. आलिया की शादी में करण कई दफा इमोशनल हुए. आलिया के हाथ में मेहंदी का शगुन करण जौहर ने ही लगाया. वहीं फेरे की एक गांठ को करण जौहर ने बांधा. फैंस को अब इंतजार है #Ralia की वेडिंग फोटोज का.