scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड संग 'हसीन दिलरुबा' तापसी का बर्थडे सेलिब्रेशन, सामने आई तस्वीर

तापसी पन्नू अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा प्राइवेट रही हैं. तापसी इन दिनों बैंडमिंटन प्लेयर मेथियस बोई (Mathias Boe)को डेट कर रही हैं. हाल ही में वे उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करती नजर आईं.

Advertisement
X
Taapsee Pannu
Taapsee Pannu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉयफ्रेंड संग बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं तापसी
  • लंच डेट की तस्वीर हो रही वायरल

तापसी पन्नू हमेशा अपनी लव लाइफ की बात मीडिया के बीच लाने से बचती रही हैं. हालांकि तापसी ने कभी अपने बॉयफ्रेंड होने की बात से इंकार भी नहीं किया है. 

तापसी एक लंबे समय से फेमस बैडमिंटन प्लेयर मेथियस बोई को डेट कर रही हैं. हाल ही में मेथियस ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. अपने जन्मदिन के मौके पर मेथियस मुंबई आए हुए थे. इस दौरान तापसी और उनकी बहन की बर्थडे को स्पेशल बनाने की तमाम कोशिश साफ नजर आ रही थी. 

कपूर एंड संस फिल्म में काम करना चाहते थे अर्जुन कपूर, काम मांगा लेकिन नहीं मिला

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mathias Boe (@mathias.boe)

 

शगुन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मेथियस का बर्थडे सेलिब्रेशन वाला वीडियो शेयर किया है. जहां शगुन बैलुन से डेकोरेट किए गए रूम का नजारा शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, 'अभी तक गुब्बारों के लिए पुराने नहीं हुए हैं हम..' वहीं मेथियस अपने प्रोफेशनल अकाउंट से लंच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं, 'बर्थडे लंच बेस्ट कंपनी के साथ..' सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में तापसी अपने बॉयफ्रेंड और बहन शगुन और क्लोज फ्रेंड्स के साथ लंच का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

शादी के 21 साल बाद तलाक ले रहे बेखुदी एक्टर, काजोल संग कर चुके हैं काम

नहीं चाहती, काम से ज्यादा निजी जिंदगी की चर्चा हो

वहीं तापसी ने एक पुराने वीडियो का सहारा लेकर मेथियस को विश किया है. बता दें, तापसी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि वे बॉयफ्रेंड के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं. तापसी कहती हैं, 'मैं कभी अपने पर्सनल लाइफ या बॉयफ्रेंड के बारे में छुपाऊंगी नहीं लेकिन मैं कभी इस पर बात भी नहीं करना चाहती हूं. एक एक्टर जब अपने पार्टनर के बारे में बात करना शुरू करता है, तो उसके काम को कम फोकस कर उनकी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा चर्चा करना शुरू कर देते हैं. मैं नहीं चाहती कि मेरी फिल्मों से ज्यादा मेरे पर्सनल जीवन पर कोई बातचीत हो.'

 

Advertisement
Advertisement