scorecardresearch
 

सनी लियोनी का स्पेशल मास्क, मेकअप खराब किए बिना ऐसे रख रहीं ख्याल

फोटो में सनी लियोनी ट्रांसपेरेंट मास्क लगाए नजर आ रही हैं. इस मास्क ने उनके नाक, फेस अच्छे से कवर किया हुआ है. और ये मास्क उनके लिप्स को टच भी नहीं हो रहा है, जिससे उनकी लिपस्टिक खराब नहीं हो रही है.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी मुंबई वापस आ गई हैं. मुंबई आते ही वो काम में जुट गई हैं. इसी के साथ वो अपना भी पूरा ख्याल रख रही हैं. सनी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए सनी ने बताया कि वो कैसे खुद को सुरक्षित रख रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो अपना मेकअप खराब होने से कैसे बचा रही हैं.

सनी का स्पेशल मास्क
फोटो में सनी लियोनी ट्रांसपेरेंट मास्क लगाए नजर आ रही हैं. इस मास्क ने उनके नाक, मुंह सब अच्छे से कवर किया हुआ है. और ये मास्क उनके लिप्स को टच भी नहीं हो रहा है, जिससे उनकी लिपस्टिक खराब नहीं हो रही है. साथ ही उनका मेकअप क्लियरली दिख भी रहा है. मास्क लगाने के बाद भी उनका मेकअप खराब नहीं हो रहा है. इससे उन्हें पूरी प्रोटेक्शन मिल रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा- बिना मेकअप खराब किए हुए शॉट्स के बीच सुरक्षित. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Staying protected between shots without destroying my make up :)

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


 
देखें: आजतक LIVE TV  
 

फोटो में वो ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ओपन हेयर रखे हैं. उन्होंने डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है. 

Advertisement

बता दें कि मई महीने में सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ अमेरिका रवाना हो गई थीं. सनी 6 महीने बाद अमेरिका से मुंबई लौटी हैं. उन्होंने फ्लाइट में क्लिक की गई अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी. सनी तस्वीर में ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक स्वेटशर्ट पहने नजर आईं. सनी लियोनी चेहरे पर ब्लैक मास्क लगाए और कोरोना प्रोटेक्शन गियर पहने दिखी थीं.  


 

 

Advertisement
Advertisement