scorecardresearch
 

श्रद्धा कपूर ने ऑटो-रिक्शा में लगाया मुंबई का चक्कर, शेयर किया वीडियो

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर ऑटो-रिक्शा राइड का टाइम लैप्स वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें मुंबई की जगमगाती सड़कों की खूबसूरती देखी जा सकती है. कहा जाता है ना मायानगरी मुंबई में कभी रात नहीं होती, तो श्रद्धा के वीड‍ियों में भी चकाचौंध भरी सड़कें, गाड़‍ियों की भीड़ शहर का कुछ ऐसा ही हाल बयां कर रही है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रद्धा कपूर ने ली ऑटो-र‍िक्शा की सवारी
  • शेयर किया मजेदार वीड‍ियो
  • फैंस हुए एक्ट्रेस की सादगी के कायल

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी बड़ी-बड़ी गाड़‍ियों में सफर करते नजर आते हैं. लेक‍िन कई बार ऐसा भी हुआ है जब ये स्टार्स अपनी महंगी गाड़‍ियों को छोड़ पब्ल‍िक ट्रांसपोर्ट पर शहर घूमने निकल पड़े हैं. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी ऑटो-रिक्शा की सवारी ली और मुंबई शहर का चक्कर काट डाला. उन्होंने अपने इस फन-राइड का वीड‍ियो शेयर किया है. 

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर ऑटो-रिक्शा राइड का टाइम लैप्स वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें मुंबई की जगमगाती सड़कों की खूबसूरती देखी जा सकती है. कहा जाता है ना मायानगरी मुंबई में कभी रात नहीं होती, तो श्रद्धा के वीड‍ियो में भी चकाचौंध भरी सड़कें, गाड़‍ियों की भीड़ शहर का कुछ ऐसा ही हाल बयां कर रही है. 

गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े पर बोलीं आरती सिंह, 'इसके परिणाम मैं भी भुगत रही'

श्रद्धा की सादगी के कायल हुए फैंस
 
श्रद्धा के इस वीड‍ियो को फैंस ने भी प्यार दिया है. एक यूजर ने लिखा- आपकी सादगी से प्यार है मैम. दूसरे ने लिखा- आपको रिक्शा में जाते देख बहुत अच्छा लगा...हमारी क्वीन. एक अन्य यूजर ने लिखा- डाउन टू अर्थ (जमीन से जुड़ी हुई) हैं इसल‍िए सभी का प्यार हैं. अन्य यूजर्स ने भी श्रद्धा के वीड‍ियो को देख एक्ट्रेस के विनम्र स्वभाव की तारीफ की है. 

Advertisement

इन सितारों ने भी पब्ल‍िक ट्रांसपोर्ट में किया है सफर 

कुछ हफ्तों पहले आल‍िया भट्ट ने भी अपने शूट‍िंग लोकेशन तक पहुंचने के लिए ऑटो-रिक्शा की सवारी ली थी. उनके अलावा सलमान खान, दिशा पाटनी, संजय दत्त, अक्षय कुमार भी पब्ल‍िक ट्रांसपोर्ट्स में शहर घूमते नजर आ चुके हैं. अक्षय कुमार ने मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया था जिसकी तस्वीरें और वीड‍ियोज काफी वायरल हुई थी. 

व्हाइट कटआउट ड्रेस में छाईं Nora Fatehi, इंटरनेट पर वायरल हुआ सेंसेशनल लुक

चालबाज इन लंदन है श्रद्धा की अगली फिल्म 

प्रोफेशनल फ्रंट पर श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म 'चालबाज इन लंदन' है. यह फिल्म श्रीदेवी स्टारर चालबाज का रीबूट है. इस फिल्म में श्रीदेवी के किरदार ने जो जादू किया उसे आज भी याद किया जाता है. अब श्रद्धा फिल्म के रीबूट में क्या कमाल करती हैं ये देखने वाली बात होगी.  


  

Advertisement
Advertisement