बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2023 में बैक टू बैक तीन बड़ी हिट्स 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' देकर धमाका कर दिया था. शाहरुख के फैन्स के लिए उनकी ये सुपर सक्सेस इसलिए धमाकेदार थी, क्योंकि उनके फेवरेट स्टार 2018 की एक बड़ी नाकामी के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे थे. उनकी फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.
इससे पहले भी उनकी फिल्में 'जब हैरी मेट सेजल' और 'फैन' फ्लॉप हो चुकी थीं, जबकि 'रईस' बहुत बड़ा कमाल नहीं कर पाई थी. ऐसे में 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद जनता ये देखने का इंतजार कर रही थी कि शाहरुख इस बड़ी नाकामी के बाद कैसे कमबैक करते हैं. अब शाहरुख ने बताया है कि 'जीरो' के बाद वाले स्लो फेज में वो कैसा महसूस कर रहे थे.
शाहरुख ने बताया क्यों लिया था ब्रेक
एक नए इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया है कि उन्होंने लगातार फिल्में ना चलने की वजह से ब्रेक नहीं लिया था. वो ब्रेक पर इसलिए थे क्योंकि उनका सुबह उठकर शूट पर जाने का मन ही नहीं करता था.
उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 में 'जीरो' की रिलीज के बाद, उन्होंने जनवरी 2019 से अपने सारे प्लान्स होल्ड पर डाल दिए थे. उन्होंने उस दौर को याद करते हुए बताया कि वो एक फिल्म के लिए शूट शुरू करने वाले थे लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर को कॉल किया और उन्हें कह दिया कि अब वो एक साल तक काम ही नहीं करना चाहते.
शाहरुख ने खुद को 'अनप्रोफेशनल' कहते हुए, वैरायटी को बताया, 'मैंने हमेशा ये कहा है कि जिस दिन मेरा सुबह उठकर शूट पर जाने का मन नहीं करेगा, मैं काम नहीं करना चाहता. सच बताऊं तो फिल्मों के फेल होने की वजह से ऐसा नहीं था. मैं जनवरी में एक फिल्म करने वाला था, और दिसंबर में मेरे साथ ऐसा होने लगा. ये मेरी बहुत अनप्रोफेशनल बात थी. मैं बस सोकर उठा और मैंने कहा- 'मैं ये शूट करने नहीं जाना चाहता.''
प्रोड्यूसर को शाहरुख की बात पर नहीं हुआ यकीन
शाहरुख ने आगे बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म के प्रोड्यूसर को कॉल करके अपने मन की बात बताई तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. शाहरुख ने बताया, 'उन्होंने मुझे कहा- 'ये हो ही नहीं सकता. आप बिना काम किए एक मिनट नहीं बैठते. आपको फिल्म नहीं अच्छी लगी तो मना कर दीजिए, ये मत कहिए कि आप एक साल तक काम ही नहीं करेंगे.' और डेढ़ साल बाद उन्होंने वापस कॉल किया और बोले- 'मैं बहुत हैरान हुआ कि आप सच में काम नहीं कर रहे.' तो मेरा बस काम करने का मन नहीं था. मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता था. क्योंकि मेरे लिए एक्टिंग सच में बहुत ऑर्गेनिक चीज है, बहुत-बहुत ऑर्गेनिक.'
ब्रेक लेने से पहले शाहरुख की कुछ फिल्में वैसा कमाल नहीं कर पा रही थीं जैसी उम्मीद उनसे की गई थी. उस समय बहुत लोगों ने कहा कि शाहरुख थोड़ी ज्यादा एक्सपरिमेंटल फिल्में कर रहे हैं. लेकिन शाहरुख का कहना है कि उनकी जो फिल्में नहीं चलीं, उनमें कुछ स्पेशल था.
उन्होंने कहा, 'मैं जो भी फिल्में करता हूं, चाहे वो 'जब हैरी मेट सेजल' हो या 'जीरो' या 'फैन' जैसी वो फिल्में जो अच्छा नहीं कर पाईं- मुझे लगता है वो एक इंटरेस्टिंग फिल्म थी. मुझे उस फिल्म से प्यार है. मुझे मेरी जिन फिल्मों से प्यार हैं उनमें से कुछ वो हैं जो बहुत अच्छी नहीं चलीं.'
सिनेमा को नैतिकता से बचना चाहिए
शाहरुख ने कहा कि 'सिनेमा एक मास कम्युनिकेशन का मीडियम' है और ये बहुत सारे लोगों से बात करता है. 'इसे इंटेलेक्चुअल नहीं बनाना चाहिए. इसे उपदेश नहीं देने चाहिए. मैं हमेशा कहता हूं कि सिनेमा को नैतिकता नहीं बतानी चाहिए. इसे सिंपल होना चाहिए. जिन फिल्मों ने अच्छा नहीं किया, उनमें से कुछ इतनी पर्सनल थीं कि वो भरपूर सिंपल नहीं थीं, वो इतनी पर्सनल थीं कि वो बहुत सिमट गईं' शाहरुख ने कहा.
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अब सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे और रिपोर्ट्स बताती हैं कि अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं.