scorecardresearch
 

Aryan Khan Drugs Case: अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को NCB ने किया गिरफ्तार, शाहरुख के ड्राइवर से पूछताछ खत्म

आर्यन खान केस में अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी के हाथ ये बड़ी सफलता आई है. एनसीबी ने अपने क्लेम में कहा है कि यही सप्लायर पहले माल अरबाज को देता था फिर उसे अरबाज अपने दोस्त आर्यन खान को देते थे. वहीं शाहरुख खान के ड्राइवर का एनसीबी ने बयान दर्ज कर लिया है और उसे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख खान के ड्राइवर से पूछताछ खत्म
  • जेल की सलाखों के पीछे आर्यन खान
  • आर्यन ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए हैं

आर्यन खान ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ये 19वीं गिरफ्तारी है. इसके अलावा इस केस में अब पूछताछ के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान के ड्राइवर को एनसीबी ने समन किया. फिलहाल किंग खान के ड्राइवर से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की. राजेश मिश्रा ड्राइवर का नाम है. एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद शाहरुख खान के ड्राइवर को छोड़ दिया है.

Advertisement

अरबाज मर्चेंट का सप्लायर गिरफ्तार

एनसीबी को आर्यन खान ड्रग्स मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. खार वेस्ट के मुरुगुन चॉल में रहने वाले शिवराज रामदास को मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये इस मामले में 19वीं गिरफ्तारी है. एनसीबी ने दावा किया है कि यही शख्स अरबाज को पहले चरस देता था. इसके बाद अरबाज इसे आर्यन को देते थे. रामदास को एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स मामले में पकड़े गए अपराधियों के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उनसे एनसीबी ने 8 से 10 घंटे पूछताछ की.

किस वजह से हो रही शाहरुख खान के ड्राइवर से पूछताछ?

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान के ड्राइवर से पूछताछ जांच का एक हिस्सा है. जांच में सामने आया था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, प्रतीक गाबा के साथ एक और शख्स आर्यन के बंगले मन्नत से एक साथ मर्सिडीज गाड़ी में निकले थे. ये सभी एक साथ क्रूज पार्टी के लिए निकले थे. ये एक प्लान के तहत गए थे. एक साजिश थी और इसी जानकारी के बाद एनसीबी ने NDPS के सेक्शन-29 को FIR में एड किया था. एनसीबी इसी बात को और पुख्ता करने के लिए ड्राइवर का बयान दर्ज कर रही है.

Advertisement

जेल की सलाखों के पीछे आर्यन खान

आर्यन खान केस में ये बड़ा अपडेट है. अभी तक खान परिवार या उससे जुड़े किसी भी शख्स से पूछताछ नहीं की गई थी. वहीं आर्यन खान की बात करें तो वो आर्थर रोड़ जेल में सलाखों के पीछे हैं. अभी उन्हें बाकी कैदियों से अलग क्वारनटीन में रखा गया है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

Cruise Drugs Case: 'Aryan Khan पर ड्रग्स सेवन का आरोप लेकिन NCB ने नहीं कराया मेडिकल टेस्ट'
 

कोर्ट ने रिजेक्ट की आर्यन की जमानत याचिका

आर्यन खान को 8 अक्टूबर को जेल में शिफ्ट किया गया था. इसी दिन उनकी मां गौरी खान का जन्मदिन था. खान परिवार को उम्मीद थी कि आर्यन खान को कोर्ट से बेल मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मां के जन्मदिन पर आर्यन की रात जेल में कटी. आर्यन समेत बाकी आरोपियों की भी बेल अर्जी खारिज की गई. अब जल्द ही आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे उनकी बेल के लिए सेशंस कोर्ट में अप्लाई करेंगे.

जब बेटे के पास मिला ड्रग्स, हुआ अरेस्ट, पॉपुलर एक्टर ने कहा- शर्मिंदा हूं, सही परवरिश न दे सका
 

आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर उनके दोस्त अरबाज खान के साथ पकड़ा था. बताया गया है कि एनसीबी को आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. आर्यन ने पूछताछ में शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने की बात कबूली थी. उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट ने अपने जूते में चरस छिपा रखी थी. जबसे आर्यन पर केस हुआ है, तभी से शाहरुख खान और उनके परिवार को कई बॉलीवुड सितारे सपोर्ट दे चुके हैं. गौरी-शाहरुख से मिलने सेलेब्स मन्नत भी जाते देखे गए हैं.

Advertisement
Advertisement