scorecardresearch
 

घर की फिल्मों में मुफ्त में नहीं एक्सट्रा फीस चार्ज करते हैं सलमान, अरबाज ने बताई इसकी वजह

अरबाज ने कहा कि वो अपनी फिल्मों में सलमान को उनके नॉर्मल मार्केट प्राइज के हिसाब से फीस देते ही हैं, मगर कई बार ये बाहर से भी ज्यादा होती है. इससे सलमान को अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए फीस बढ़ाने में मदद मिलती है.

Advertisement
X
सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान
सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के दोनों भाई, अरबाज और सोहेल भी फिल्म प्रोड्यूसर हैं. एक कॉमन परसेप्शन ये रहता है कि जब सलमान घर की फिल्मों में काम करते हैं तो दूसरे प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों के मुकाबले कम फीस लेते होंगे. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है. 

सलमान के भाई, एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान ने बताया है कि 'दबंग' स्टार घर की फिल्मों में ज्यादा फीस लेते हैं. अरबाज ने बताया कि ऐसा करने से सलमान का क्या फायदा होता है और कैसे उनके दोनों भाई उनकी मार्केट फीस बढ़ाने में हेल्प करते हैं. 

घर की फिल्मों में ज्यादा फीस मिलने से क्या है सलमान का फायदा?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, एक नए इंटरव्यू में अरबाज ने सलमान की फीस का ये गणित डिटेल में बताया. उन्होंने ये भी बताया कि सेट पर इस तरह के प्रोफेशनलिज्म का क्या फायदा होता है. 

अरबाज ने कहा कि वो अपनी फिल्मों में सलमान को उनके नॉर्मल मार्केट प्राइज के हिसाब से फीस देते ही हैं, मगर कई बार ये बाहर से भी ज्यादा होती है. इससे सलमान को अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए फीस बढ़ाने में मदद मिलती है. अरबाज ने बताया, 'जब वो हमारे साथ काम करते हैं तो हम ये तय करते हैं कि उन्हें उनके करंट मार्केट रेट के हिसाब से पेमेंट की जाए. हमने हर बार उन्हें, उनकी फिल्मों के लिए मिलने वाली सबसे ज्यादा फीस दी है.' 

Advertisement

अरबाज ने 'दबंग' फ्रैंचाइजी का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने सलमान को उनके मार्केट रेट से ज्यादा फीस दी थी, जिससे उनकी आने वाली फिल्मों के ली एक नया बेंचमार्क तैयार हुआ. अरबाज ने बताया कि वो इस बातका पूरा ध्यान रखते हैं कि सलमान को बतौर सुपरस्टार, उनकी फिल्मों में भी वही सम्मान मिले. 

सलमान को किसी दूसरे प्रोफेशनल एक्टर जितना सम्मान देते हैं भाई 
वो इस बात पर जोर देते हैं कि वो सलमान के साथ अपने पारिवारिक संबंधों का फायदा न उठाएं ताकि सलमान अपने भाई की वजह से एक्स्ट्रा काम करने या सेट पर जल्दी आने को मजबूर न हों. उन्होंने कहा कि वो सेट पर सलमान को अपने भाई नहीं बल्कि एक प्रोफेशनल एक्टर की तरह ट्रीट करते हैं. 

अरबाज ने कहा कि उन्हें सलमान के सामने थोड़ी छूट जरूर है, लेकिन इससे उन्हें ये आजादी नहीं मिल जाती कि वो सुपरस्टार की किसी रिक्वेस्ट का सम्मान न करें. उन्होंने कहा, 'मेरे पास चीजों को बदलने की थोड़ी गुंजाइश तो रहती है, लेकिन उनकी डिमांड को इग्नोर करना सही नहीं होगा.' 

सलमान के साथ प्रोफेशनलिज्म मेंटेन करने और काम की इंटीग्रिटी बनाए रखने पर अरबाज खास जोर देते हैं. उन्होंने कहा, 'वो प्रोजेक्ट की वैल्यू बहुत बढ़ा देते हैं, इसलिए ये सब वो डिजर्व करते हैं. ऐसा नहीं है कि ये सब मेरी जेब से जा रहा है. वो एक सुपरस्टार हैं और एक फाइनेंशियल साइड भी इसका हिस्सा है. इसलिए वो इतनी फीस डिजर्व करते हैं. इसी तरह उनका आस्किंग-प्राइज भी बढ़ा है. लोगों को पहचानना और उनकी कीमत का सम्मान करना भी बहुत जरूरी है.' 

Advertisement

सलमान ने अरबाज के साथ 'दबंग' फ्रैंचाइजी पर काम किया है. जबकि छोटे भाई सोहेल खान के साथ उन्होंने 'प्यार किया तो डरना क्या', 'रेडी' और 'जय हो' जैसी फिल्में दी हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement