scorecardresearch
 

इंडियन आइडल: रेखा के दिल को छू गई दानिश की परफॉर्मेंस, शगुन देकर कही ये बात

इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स और जजों ने रेखा के साथ बहुत बढ़िया वक्त गुजारा, जहां उन्होंने अपने कुछ किस्से भी सुनाए. रेखा का उत्साह और उमंग देखकर सभी उनकी खूबसूरती और उनके शांत स्वभाव के कायल हो गए.

Advertisement
X
इंडियन आइडल के सेट पर रेखा
इंडियन आइडल के सेट पर रेखा

इस वीकेंड इंडियन आइडल का मंच पहले से कहीं ज्यादा भव्य होगा, क्योंकि इस मंच पर बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स और जजों ने रेखा के साथ बहुत बढ़िया वक्त गुजारा, जहां उन्होंने अपने कुछ किस्से भी सुनाए. रेखा का उत्साह और उमंग देखकर सभी उनकी खूबसूरती और उनके शांत स्वभाव के कायल हो गए.

इस दौरान दानिश ने मुकद्दर का सिकंदर और हे नाम रे जैसे गानों पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद सभी जजों ने दानिश पर तारीफों की बरसात कर दी. रेखा भी उनकी परफॉर्मेंस पर इतनी फिदा हुईं कि उन्होंने दानिश को शगुन के रूप में कुछ पैसे भी दिए. उन्होंने पैसों से दानिश की नजर भी उतारी.

इस दौरान वहां मौजूद दानिश के पैरेंट्स को यह देखकर बड़ा गर्व हुआ कि दानिश को इस सदाबहार सुंदरी ने किस तरह सराहा है. दानिश की परफॉर्मेंस के बाद रेखा भी मंच पर आईं और उनके साथ मुकद्दर का सिकंदर गाने पर परफॉर्म किया. बाद में सारे कंटेस्टेंट्स भी इसमें शामिल हो गए. दानिश की तारीफ करते हुए रेखा ने कहा, "आज आपने एक उस्ताद की तरह परफॉर्म किया है."

आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे

Advertisement

उन्होंने कहा, "आप में वो बात है, जो उस्तादों में होती है. आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे और आप इसी तरह चमकते रहें. आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल है." तो आप भी बने रहिए और देखते रहिए इंडियन आइडल 12, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.

 

Advertisement
Advertisement