scorecardresearch
 

एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'गली बॉय' का जलवा जारी, एक और उपलब्धि दर्ज की

गली बॉय फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि कोकलां और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म के नाम एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह संग सिद्धांत चतुर्वेदी
रणवीर सिंह संग सिद्धांत चतुर्वेदी

साल 2019 में कई तरह की फिल्में रिलीज हुईं थी, लेकिन 'गली बॉय' ने सबसे ज़्यादा ध्यान लोगों का अपनी ओर आकर्षित किया है. एक ऐसी फिल्म जिसने भारत में अंडरग्राउंड रैप कल्चर को हाइलाइट किया और बॉलीवुड में रैप म्यूजिक की लोकप्रियता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि कोकलां और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म के नाम एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. 

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो टीआईएफएफ (टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) ने घोषणा की है कि उन्होंने टोरंटो शहर के साथ भागीदारी की है और ओंटारियो में 25 अगस्त को गली बॉय की मुफ्त स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा. इस स्क्रीनिंग में निर्देशक जोया अख्तर द्वारा एक इंट्रोडक्शन वीडियो भी शामिल किया जाएगा.


मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो 

रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!


अपनी रिलीज के एक साल से भी ज्यादा समय बाद भी, गली बॉय अपनी कहानी और भारत व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली प्रशंसाओं के कारण खूब सुर्खियाँ बटोर रही है. 'गली बॉय' एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स द्वारा निर्मित है. यह फिल्म जोया अख्तर द्वारा निर्देशित है और जोया अख्तर व रीमा कागती द्वारा लिखित है. 

Advertisement

कहानी से लेकर गाने सबकुछ किया गया पसंद

जब फिल्म रिलीज हुई थी तो इसने दर्शकों के समक्ष अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. गली से निकले टैलेंटेड रैपर्स की ये कहानी देशभर के लोगों को खूब भाई और अब इसकी चमक विदेश में भी देखने को मिल रही है. फिल्म ने फिल्मफेयर समारोह में रिकॉर्डतोड़ सफलता दर्ज की और अपने नाम दर्जनों अवॉर्ड किए. फिल्म के गाने अभी भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. फिल्म की कहानी के साथ-साथ स्टार्स के अभिनय और इसके गानों की भी जनता ने खूब प्रशंसा की.

 

Advertisement
Advertisement