scorecardresearch
 

कोरोना से परेशान हुए गली बॉय के एक्टर, कहा- बस भी करो भाई

एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि वे कोरोना के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की और इस फोटो के कैप्शन में लिखा, इस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं.

Advertisement
X
विजय वर्मा सोर्स इंस्टाग्राम
विजय वर्मा सोर्स इंस्टाग्राम

देशभर में मार्च से कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी. कई महीने बीत जाने के बाद भी देश में परिस्थितियां सामान्य नहीं हुई हैं. देश भर के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही बॉलीवुड के कुछ सितारे भी अब कोरोना के हाहाकार से परेशान होने लगे हैं.

गली बॉय में अपनी एक्टिंग के साथ ही चर्चा बटोरने वाले एक्टर विजय वर्मा ने भी हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि वे कोरोना के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की और इस फोटो के कैप्शन में लिखा, इस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं. बस भाई. #गोकोरोनागो.

फेस मास्क और फेस शील्ड लगाकर घर लौटे थे विजय

बता दें कि इससे पहले विजय वर्मा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे मुंबई से अपने घर लौट रहे थे. कोरोना वायरस के चलते एयरपोर्ट लुक्स भी बदल चुका है और विजय भी फेस शील्ड, फेस मास्क और ग्लव्ज के साथ नजर आए थे. उन्होंने अपने इस एयरपोर्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था- घर वापसी. विजय वर्मा से पहले एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और राधिका मदान भी मुंबई से अपने घर की ओर रवाना हुई थीं और दोनों एक्ट्रेसेस ने भी फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्ज लगाए हुए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Waiting for this pandemic to end. 🙄 Bas bhai #gocoronago

A post shared by Vijay Varma (@itsvijayvarma) on

View this post on Instagram

Ghar wapsi. No more aatm-nirbhar 🙈

A post shared by Vijay Varma (@itsvijayvarma) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में विजय वर्मा की डिजिटल फिल्म बमफाड़ रिलीज हुई थी. इस फिल्म से पहले नेटफ्लिक्स पर उनकी वेबसीरीज शी भी आई थी. वे रंगरेज, पिंक, गैंग ऑफ गोस्ट, सुपर 30 और बागी 3 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान गली बॉय में रणवीर सिंह के दोस्त की भूमिका से मिली है.

इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म भारत की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री थी. इस फिल्म में विजय वर्मा के काम को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement