एक्टर व प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने 28 दिसंबर को राजेश खन्ना पर बायोपिक बनाने का ऐलान किया है. गौतम चिंतामणि की बेस्टसेलर डार्क हॉर्स द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना पर आधारित इस बुक के सारे राइट्स निखिल ने खरीदे हैं. साथ ही फराह खान इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ रही हैं.
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान निखिल ने बताया, देखिए मैं इससे ज्यादा कुछ और बात ही नहीं कर सकता है. जो चीजें बाहर आई हैं,बस अभी तक उतना ही हमने काम किया है. वैसे मैंने इससे पहले भी कई चीजों के राइट्स ले लिए हैं. लेकिन जबतक स्क्रिप्ट अच्छी नहीं बनती और कोई एक्टर कास्ट नहीं होता, तबतक फिल्म का कुछ अता-पता नहीं चल पाता है. हां, इस फिल्म से फराह खान जुड़ रही हैं. उन्हें किताब अच्छी लगी और वे अभी एक स्क्रिप्ट के तौर पर इसपर काम करेंगी. आगे देखते हैं कहानी किस तरह मोड़ लेती है. मगर यह बात तय है कि हम शिद्दत से इस पर काम करना चाहते हैं.
Rajesh Khanna Biopic कन्फर्म, परिवार को होगा ऑब्जेक्शन? डायरेक्टर ने दिया जवाब
राजेश खन्ना की सक्सेस हैरान करती हैं
निखिल आगे कहते हैं, किसी की लाइफ पर फिल्म बनाना इतना आसान नहीं होता है. बहुत सी चीजें लेयर्ड पर होती हैं. राजेश खन्ना एक आइकॉन हैं, वे सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाते हैं. उनकी पर्सनैलिटी बेहद यूनिक हैं. हर कोई उनके जीवन को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहता है. वो नैशनल ट्रेजर हैं. उनकी सक्सेस कई लोगों को हैरान करती है. उनकी फिल्मों के ट्रेड रेकॉर्ड्स को अब कोई तोड़ नहीं पाया है. आप यकीन मानिए उनके ट्रेड कलेक्शन आज के तीनों खान की फिल्मों से भी कहीं ज्यादा बड़े हैं. आप इसे नजरअंदाज ही नहीं कर सकते हैं.
कई फिल्मों में राजेश अंडररेटेड रहें
बचपन से ही मैं उनका फैन रहा हूं. जब पता चला कि वे सुपरस्टार हैं, और उनकी कहानियां वाकई में किसी को भी अट्रैक्ट कर ले. पहले आप उनकी स्टारडम में खो जाते हैं लेकिन जब उनकी फिल्में बावर्ची, आनंद जैसी फिल्में देखते हैं तब जाकर उनकी संजीदगी एक्टिंग का पता चलता है. मुझे तो कई फिल्मों में उनकी एक्टिंग अंडररेटेड लगी हैं.
Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
राजेश खन्ना का रोल कौन प्ले करेगा, फराह बताएगी
राजेश खन्ना की बायोपिक के साथ-साथ इसकी कास्टिंग को लेकर भी उत्सुकता बढ़ गई है. ऐसे में कौन राजेश खन्ना का किरदार निभाएगा, इसपर निखिल कहते हैं, मैंने कास्टिंग के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचा है. मैं कभी कास्टिंग के बारे में सोचता नहीं हूं क्योंकि यह काम डायरेक्टर का है. डायरेक्टर जिसे फिट समझकर कास्ट करेंगे, मेरी सहमती उसमें होगी. मैं कोई क्रिएटिव कॉल्स ले ही नहीं सकता और वो भी फराह खान के सामने, ये तो बदतमीजी होगी.
सलमान खान की बायोपिक बनानी है
राजेश खन्ना के अलावा वे और किस एक्टर की बायोपिक बनाने की ख्वाहिश रखते हैं. इस पर निखिल कहते हैं, आज की जनरेशन के किसी एक्टर पर फिल्म बनानी होगी, तो मेरे जेहन में बस केवल एक ही नाम है, सलमान खान. सलमान पर कौन फिल्में नहीं बनाना चाहेगा. मैं सलमान पर बायोपिक जरूर बनाऊंगा. हालांकि ये कब संभव है, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.