बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज ने अपनी नॉर्मल लाइफ में लौटना शुरू ही किया था कि अब उनके पिता संतोख सिंह सुख पर जानलेवा हमला हो गया है. शहनाज गिल के पिता अमृतसर से ब्यास जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उनपर फायरिंग कर दी.
शहनाज के पिता पर जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक, 25 दिसबंर को शहनाज गिल के पिता गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे थे और बीच में उन्होंने एक ढाबे पर गाड़ी रोकी थी, तभी कुछ युवकों ने उनपर हमला कर दिया.
कब और कैसे हुई संतोख सिंह सुख पर फायरिंग?
शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख का कहना है कि वो वॉशरूम जाने के लिए रास्ते में एक ढाबे पर रुके थे. उनके साथ उनके बाउंसर भी थे, लेकिन तभी अचानक एक बाइक उनके पास आई और बाइक पर बैठे युवकों ने पिस्तौल से उनपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. यह देखकर उनके बाउंसर उनको बचाने के लिए करीब आए और इतने में वो युवक वहां से भाग गए.
रेड साड़ी में Shweta Tiwari का गॉर्जियस लुक, बेटे संग अटेंड की शादी, फोटोज वायरल
व्हाइट बिकिनी-लाल चूड़ा पहने झूमती नजर आईं Shraddha Arya, मालदीव में एन्जॉय कर रहीं हनीमून
हादसे में बाल-बाल बचे शहनाज के पिता
राहत की बात यह है कि इस हादसे में शहनाज के पिता बाल-बाल बच गए हैं. लेकिन उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संतोख सिंह सुख ने शिकायत दर्ज कराई है और वो लोग इस मामले में जांच करेंगे. बता दें कि शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की है.