scorecardresearch
 

रामू की 'रक्त चरित्र' पर एक्ट्रेस राधिका का खुलासा, मेरा फायदा उठाया गया

एक मैगजीन संग बातचीत में राधिका ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रक्त चरित्र' को लेकर कहा कि शूटिंग के दौरान मेरा फायदा उठाया गया. उन्होंने आज तक इसके बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन अब करना चाहती हैं.

Advertisement
X
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में एक मैगजीन संग बातचीत में राधिका ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रक्त चरित्र' को लेकर कहा कि शूटिंग के दौरान शोषित महसूस करती थी. उन्होंने आज तक इसके बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन अब करना चाहती हैं. 

राधिका ने इंटरव्यू में कही यह बात
ग्राजिया मैगजीन के मई के इशू में राधिका आप्टे ने निजी जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे किए हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को लेकर उन्होंने बात की है. राधिका ने कहा कि एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के लिए उन्हें साल 2010 में कोई पेमेंट नहीं मिली थी. 

राधिका ने कहा कि मैं श्योर नहीं थी कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं. मेरा फायदा उठाया गया , क्योंकि मुझे अच्छा पे नहीं किया जा रहा था. उन्होंने मेरे से कहा कि मुझे एक फिल्म करनी होगी, लेकिन बाद में मेरे से तमिल और तेलुगू में भी शूट कराया गया. मैंने सोचा, ठीक है, लेकिन यह काफी ज्यादा बड़ा वर्क कमिटमेंट है. उस फिल्म में बड़े सितारे थे. शूट्स कभी समय से शुरू नहीं होते थे. मैं उस काम को लेकर कोई जिज्ञासा नहीं दिखा रहा थी. मैं सेट पर घंटों बिताना महसूस नहीं करती थी, मेरे मन में यही चलता रहता था कि मेरा टैलेंट नहीं दिखेगा और न ही इसकी कोई सराहना करेगा. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

राधिका आप्टे से विक्रांत मैसी ने पूछा- आपने शादी कब की? मिला ये जवाब

राधिका ने कहा कि वह दौर ऐसा था जब मैं खुद के प्रोफेशन पर सवाल उठाने लगी थी. मैं सोचने लगी थी कि क्या यह बिजनेस ऐसे काम करता है? मैं राम गोपाल वर्मा के काम की बहुत बड़ी फैन थी. मैं शूट करते हुए कभी एन्जॉय भी किया, लेकिन वहां फेवरेटिज्म का कल्चर मैंने देखा. 'रक्त चरित्र' एक इंडियन पॉलिटिकल एक्श थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय, सुदीप, शत्रुघ्न सिन्हा और बाकी के बड़े सितारे थे. यह फिल्म परितला रविन्द्र के जीवन पर आधारित थी. बता दें कि राधिका आप्टे ने साल 2005 में शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'वाह, लाइफ हो तो ऐसी' से डेब्यू किया था. इसके बाद इन्हें 'शोर इन द सिटी', 'कबाली', 'फोबिया' और 'बदलापुर' समेत कई फिल्मों में देखा गया. 

 

Advertisement
Advertisement