बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स का बड़ा हिस्सा रही हैं. कई लोगों का मानना है कि राधिका को फेम नेटफ्लिक्स की वजह से मिला तो वहीं नेटफ्लिक्स उन्हें ओमनीप्रेजेंट (हर जगह हाजिर रहने वाली) बताता आया है. वहीं अब एक्टर विक्रांत मैसी भी राधिका की ही तरह ओमनीप्रेजेंट बन गए हैं. विक्रांत इन दिनों नेटफ्लिक्स पर छाए गए हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स ने दोनों के बीच एक मजेदार बातचीत का वीडियो शेयर किया है.
हाल ही में राधिका आप्टे और विक्रांत मैसी एक-दूसरे से 'द अदर क्वेश्चन' पूछते नजर आए. इस दौरान दोनों बे बताया कि हम ऐसे सवालों का जवाब देंगे, जो आपको हमारे किसी इंटरव्यू में नहीं मिलेंगे, क्योंकि हमसे कोई ऐसे सवाल पूछता ही नहीं है. ऐसे में विक्रांत मैसी कहते हैं यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो कि नेटफ्लिक्स को इंटरनेट पर मिले हैं और उन्होंने कहा कि यह परफेक्ट हैं. फिर विक्रांत और राधिका ने ऐसे सवालों का जवाब दिया, जो इंटरनेट पर लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं.
विक्रांत ने राधिका से पूछा, "आप अभी कहां हो?" इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "फिलहाल मैं लंदन में हूं और मैंने फैसला लिया है कि मैं इस साल काम नहीं करूंगी." राधिका की बात सुनकर विक्रांत कहते हैं, "आप लंदन में हो? लेकिन मुझे लगता कि आप पूरी दुनिया घूम रही हैं और हमने यह आपके सोशल मीडिया हैंड्ल्स पर देखा है, जिसकी वजह से हम आपसे बहुत ईर्ष्या करते हैं."
वीजा के लिए राधिका ने की थी शादी?
बातचीत आगे बढ़ने पर विक्रांत, राधिका आप्टे से पूछते हैं कि आपने शादी कब की? इस पर एक्ट्रेस ने मजाकिया ढंग में कहा, "तब जब मुझे यह एहसास हुआ कि शादी करके आपको वीजा मिलना आसान हो जाता है. मुझे लगता है कि यहां कोई सीमाएं नहीं होनी चाहिए. मैं मैरिज पर्सन नहीं हूं और मुझे इसमें ज्यादा विश्वास भी नहीं है. मैंने केवल इसलिए शादी की क्योंकि वीजा बहुत बड़ी समस्या थी और हम एक-साथ रहने चाहते थे."
बता दें कि राधिका आप्टे ने लंदन के म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. राधिका आप्टे और विक्रांत के इस मजेदार वीडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.