scorecardresearch
 

ओमिक्रॉन निगेटिव होने के बाद PAK एक्ट्रेस Mahira Khan का नया हेयरस्टाइल, फैंस बोले 'शहजादी'

एक्ट्रेस ने व्हाइट स्वेटर पहने, सिर पर हैट लगाए अपने लुक को साझा किया है. उनके हेयरकट में जो नई बात सामने आई वो है उनके फ्र‍िंज या कहें बैंग्स. जिसने भी माह‍िरा की यह तस्वीर देखी, उनकी तारीफ की पर माह‍िरा की मां के लिए बेटी का यह नया रूप चौंकाने वाला था. माह‍िरा ने अपने पोस्ट में पूरी बात बताई है.

Advertisement
X
माह‍िरा खान
माह‍िरा खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाक एक्ट्रेस माह‍िरा खान हुईं ओमिक्रॉन निगेट‍िव
  • फ्लॉन्ट किया नया हेयरस्टाइल

पाक‍िस्तानी एक्ट्रेस माह‍िरा खान के लुक्स पर नो डाउट हर कोई फ‍िदा रहता है. खुले बाल हो या फिर मिडिल पार्टेड पोनी टेल, वे तकरीबन सभी हेयरस्टाइल में खूबसूरत ही लगती हैं. अब माह‍िरा ने अपने रेगुलर हेयरस्टाइल को एकदम नया हेयरकट दे दिया है. नए लुक को फ्लॉन्ट करते हुए माह‍िरा ने ओमिक्रॉन निगेट‍िव होने की भी जानकारी साझा की है. 

एक्ट्रेस ने व्हाइट स्वेटर पहने, सिर पर हैट लगाए अपने लुक को साझा किया है. उनके हेयरकट में जो नई बात सामने आई वो है उनके फ्र‍िंज या कहें बैंग्स. जिसने भी माह‍िरा की यह तस्वीर देखी, उनकी तारीफ की पर माह‍िरा की मां के लिए बेटी का यह नया रूप चौंकाने वाला था. माह‍िरा ने अपने पोस्ट में पूरी बात बताई है. 

Virat Kohli Test Captaincy: बॉलीवुड सेलेब्स ने 'Virat Kohli' के इस्तीफे पर किया रिएक्ट, रणवीर बोले 'राजा हमेशा राजा रहेगा' 

मां का था ऐसा रिएक्शन 

वे लिखती हैं 'मैं ट्र‍िम के लिए गई थी...और पहले उससे कहा कि मेरे बालों को पिंक डाई कर दे और फिर वे सब चौंक गए (मैं वो करूंगी...मैं जरूर करूंगी.) और फिर ट्र‍िम के बाद मैं वापस गई और कहा कि फ्र‍िंज कट करवा दे. मैं वापस घर आई और मेरी मां कहती हैं- या अल्लाह!' 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

'क्या कोव‍िड से ठीक होने के बाद ऐसा ही होता है? मिड लाइफ क्राइस‍िस? ऊपरवाला जाने...मैं बस इतना जानती हूं कि मैंने कभी ना स्कूल में ना कॉलेज में अपने बाल डाई करवाएं हैं...एक पियर्स‍िंग भी नहीं कारवाई...और ये अच्छा लगा...इसल‍िए...मैं अभी ओमिक्रॉन निगेट‍िव हो गई हूं और जिंदगी को लेकर बेहद पॉज‍िट‍िव.'  

Lata Mangeshkar Health Update: अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत? डॉक्टर ने बताया

फैंस ने खूब किया कॉम्प्लीमेंट

माह‍िरा के इस पोस्ट से लगता तो यही है कि एक्ट्रेस पर कोव‍िड से ठीक होने का बहुत ही पॉज‍िट‍िव असर पड़ा है. एक्ट्रेस के इस नए लुक को चौतरफा तारीफ मिल रही है. फैंस ने उन्हें गॉर्ज‍ियस तो किसी ने उन्हें शहजादी कहा. 


 

Advertisement
Advertisement