scorecardresearch
 

बचपन में कुछ ऐसी दिखती थीं नंदिता दास, 'कटोरा कट' हेयरस्टाइल में शेयर की थ्रोबैक फोटो

फोटो में नंद‍िता फ्रॉक पहने कटोराकट हेयरस्टाइल में कज‍िन्स के बीच खड़ी मुस्कुराती नजर आ रही हैं. अब उनके हेयरकट में तो बदलाव आ गया है, पर उनका चेहरा आज भी पहले से काफी मिलता-जुलता है.

Advertisement
X
नंद‍िता दास
नंद‍िता दास

जानी-मानी एक्टर-डायरेक्टर नंद‍िता दास ने अपने बपचन की थ्रोबैक फोटो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है. 51 वर्षीय नंद‍िता ने अपने भाई-बहनों के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें उनका हेयरस्टाइल देखने लायक है. इस धूमिल होती तस्वीर को नंद‍िता ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर पुराने दिनों को एक बार फिर ताजा किया है. उन्होंने तस्वीर में अपनी गर्मी की छुट्ट‍ियों का जिक्र किया है.  

फोटो साझा कर नंद‍िता ने लिखा- '#throwback उस वक्त का जिसे मैं बहुत मिस करती हूं. हर गर्मी की छुट्टी में, ओड़‍िशा के बारीपदा में मैं अपने कज‍िन्स के साथ महीना भर बिताती थी, और मेरे पिता ने मेरा कटोरा कट हेयरस्टाइल किया था! वो छोटा सा बच्चा मेरा भाई है'. फोटो में नंद‍िता फ्रॉक पहने कटोराकट हेयरस्टाइल में कज‍िन्स के बीच खड़ी मुस्कुराती नजर आ रही हैं. खैर, अब उनके हेयरकट में तो बदलाव आ गया है, पर उनका चेहरा आज भी पहले से काफी मिलता-जुलता है. 

शबाना ने नंद‍िता की फोटो पर किया ये कमेंट  

नंद‍िता की इस फोटो पर कमेंट करते हुए शबाना आज्मी ने लिखा- 'इस कटोरी कट हेयरकट में तुम्हारे लिए इतना खुश होने वाली क्या बात थी?!!! चेहरा तो सेम टू सेम है'. नंद‍िता ने इसपर लिखा- 'मैंने इन सब से हंसना सीखा है, उस उम्र से ही, अब झुर्र‍ियां आ गई हैं पर मुस्कान अभी भी वही है'.  

Advertisement

फैंस ने की नंद‍िता के मुस्कान की तारीफ 

फैंस ने भी नंद‍िता की इस तस्वीर में मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा- हाहाहा...कटोरा कट‍िंग पूरे भारत में मशहूर है. एक अन्य यूजर ने लिखा- कुछ भी नहीं बदला...वो चेहरा, वो मुस्कान और वो स्ल‍िम लुक, आपका भाई आपको जिस तरह से देख रहा है वो मुझे पसंद आया. एक अन्य यूजर ने नंद‍िता की तारीफ में लिखा- ध्यान खींचने वाली मुस्कान. वहीं एक और ने लिखा- आपमें शुरू से ही वो चमक है. 

घरेलू ह‍िंसा पर लोगों का क‍िया था जागरुक  

नंद‍िता दास को पिछली बार घरेलू हिंसा मामले को उजागर करती एक शॉर्ट वीड‍ियो में देखा गया था. उन्होंने 2020 में यूट्यूब पर इस वीड‍ियो को रिलीज किया था जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मह‍िलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों की तरफ लोगों का ध्यान खींचने की कोश‍िश की थी. 

 

Advertisement
Advertisement