देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लोगों ने कोरोना वैक्सीन के डोसेज लेने भी शुरू कर दिए हैं. कोरोना वैक्सिनेशन का तीसरा चरण चल रहा है. इंडस्ट्री से भी कई सारे एक्टर्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. अब बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी कोरोना वैक्सीन का डोज ले लिया है. एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कोरोना वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इसी के साथ एक खास संदेश भी दिया है.
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने काले रंग की कैप भी लगा रखी है और नर्स उन्हें वैक्सीन लगाती नजर आ रही है. वैक्सीन लगाने के बाद नर्स उनकी खैरियत पूछती है. धर्मेंद्र नर्स को आश्वासन देते हैं कि वे ठीक हैं और आशीर्वाद भी देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र संदेश देते हुए कह रहे हैं कि लॉकडाउन को लॉकडाउन करना है तो दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी. साथ ही वे ये भी कह रहे हैं कि बच्चों को भी इसकी जरूरत है और उन्हें भी ये देना चाहिए.
Tweet karte karte.... josh aa gaya ...aur main nikal gaya....vaccination lene .... it’s definitely not a show off...but to inspire you all..... Friends, please take care 👋 pic.twitter.com/gp4lQAZr1l
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 19, 2021
अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी लगवाई वैक्सीन
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 साल से ज्याद उम्र के बुजुर्ग को वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही इस दायरे में 45 साल से ज्यादा की उम्र के वो लोग भी शामिल हैं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है. फिल्म इंडस्ट्री से हेमा मालिनी, जॉनी लीवर, कमल हासन और सैफ अली खान समेत कई सारे स्टार्स कोरोना वैक्सीन का डोज ले चुके हैं.
बढ़ रहे कोरोना के मामले
साथ ही स्टार्स औरों को भी कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. एक बार फिर से देशभर में कोरोना के केसेज में रफ्तार देखने को मिल रही है. कोरोना के नए वेरिएंट्स के केसेज भी सामने आए हैं जो चिंता का विषय है. ऐसे में सरकार कोरोना को लेकर एक बार फिर से सख्त नजर आ रही है और कुछ जगहों पर तो फिर से लॉकडाउन लगाए जाने पर विचार भी किया जाने लगा है.