scorecardresearch
 

बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, वीडियो के जरिए दिया ये खास संदेश

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी कोरोना वैक्सीन का डोज ले लिया है. एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कोरोना वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इसी के साथ एक खास संदेश भी दिया है.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लोगों ने कोरोना वैक्सीन के डोसेज लेने भी शुरू कर दिए हैं. कोरोना वैक्सिनेशन का तीसरा चरण चल रहा है. इंडस्ट्री से भी कई सारे एक्टर्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. अब बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी कोरोना वैक्सीन का डोज ले लिया है. एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कोरोना वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इसी के साथ एक खास संदेश भी दिया है.

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने काले रंग की कैप भी लगा रखी है और नर्स उन्हें वैक्सीन लगाती नजर आ रही है. वैक्सीन लगाने के बाद नर्स उनकी खैरियत पूछती है. धर्मेंद्र नर्स को आश्वासन देते हैं कि वे ठीक हैं और आशीर्वाद भी देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र संदेश देते हुए कह रहे हैं कि लॉकडाउन को लॉकडाउन करना है तो दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी. साथ ही वे ये भी कह रहे हैं कि बच्चों को भी इसकी जरूरत है और उन्हें भी ये देना चाहिए. 

 

अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी लगवाई वैक्सीन

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 साल से ज्याद उम्र के बुजुर्ग को वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही इस दायरे में 45 साल से ज्यादा की उम्र के वो लोग भी शामिल हैं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है. फिल्म इंडस्ट्री से हेमा मालिनी, जॉनी लीवर, कमल हासन और सैफ अली खान समेत कई सारे स्टार्स कोरोना वैक्सीन का डोज ले चुके हैं.

Advertisement

बढ़ रहे कोरोना के मामले

साथ ही स्टार्स औरों को भी कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. एक बार फिर से देशभर में कोरोना के केसेज में रफ्तार देखने को मिल रही है. कोरोना के नए वेरिएंट्स के केसेज भी सामने आए हैं जो चिंता का विषय है. ऐसे में सरकार कोरोना को लेकर एक बार फिर से सख्त नजर आ रही है और कुछ जगहों पर तो फिर से लॉकडाउन लगाए जाने पर विचार भी किया जाने लगा है.

 

Advertisement
Advertisement