scorecardresearch
 

मोना सिंह के साथ आमिर खान-किरण राव ने किया पोज, एक्ट्रेस ने शेयर की Unseen फोटोज

मोना सिंह ने पोट्स कर लिखा- लाल सिंह चड्ढा के सेट से ये मेरा रैपअप है. गुडबाय आसान नहीं होता है, खासकर जब आपके पास अमेजिंग और मैजिकल एक्पीरियंस होता है. थेंक्यू टीम लाल सिंह चड्ढा इतने सारे प्यार के लिए. टीम ने रैपअप का सेलिब्रेशन केक के साथ किया.

Advertisement
X
आमिर-किरण और मोना
आमिर-किरण और मोना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाल सिंह चड्ढा में आमिर निभा रहे लीड
  • मोना सिंह निभाएंगी अहम रोल
  • मोना ने पूरी की शूटिंग

फिल्म लाल सिंह चड्ढा अनाउंसमेंट के समय से ही चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं. करीना कपूर खान उनके अपोजिट रोल में हैं. एक्ट्रेस मोना सिंह भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. अब मोना सिंह ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो किरण राव और आमिर खान के साथ पोज देते दिख रही हैं. बता दें कि टीम पहले पहले लद्दाख में शूटिंग कर रही थी और अब श्रीनगर में शूट कर रही है.

मोना सिंह ने किया ये पोस्ट
मोना सिंह ने पोट्स कर लिखा- लाल सिंह चड्ढा के सेट से ये मेरा रैपअप है. गुडबाय आसान नहीं होता है, खासकर जब आपके पास अमेजिंग और मैजिकल एक्पीरियंस होता है. थेंक्यू टीम लाल सिंह चड्ढा इतने सारे प्यार के लिए. टीम ने रैपअप का सेलिब्रेशन केक के साथ किया.
 
Exclusive: किसने Bell Bottom में दिया लारा दत्ता को इंदिरा गांधी लुक? इस शख्स को जाता है क्रेडिट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mona Singh (@monajsingh)


इंडियन आइडल 12 पर चढ़ा 'बचपन का प्यार' फीवर, सेट पर दिखा ये नन्हा मेहमान

आमिर-किरण हुए अलग
बता दें कि किरण राव इस फिल्म के प्रोडक्शन का हिस्सा हैं और आमिर के साथ इस फिल्म में काम कर रही हैं. उनका बेटा आजाद भी उनके साथ है. मालूम हो कि आमिर और किरण ने शादी के 15 साल बाद अलग होने की घोषणा कर दी है. हालांकि, की वो प्रोफेशनल लाइफ में जुड़े रहेंगे. 
 
मोना और आमिर की साथ में लाल सिंह चड्डा दूसरी फिल्म है. दोनों को 3 इडियट्स में भी साथ देखा गया. 3 इडियट्स में करीना कपूर मोना की छोटी बहन के रोल में थीं. तीनों एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो ये हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. फॉरेस्ट गंप में टॉम हैंक्स लीड रोल में थे. 

  

Advertisement
Advertisement