scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा पर कुणाल कपूर का ऐसा कमेंट, बोले- विराट मेरा गला काट देंगे

करण जौहर के चैट शो का स्पेशल एपिसोड 'द स्पेशल कॉफी शॉट्स विद करण' में द एम्पायर की कास्ट पहुंची थीं. करण अपने शो पर लोगों को उलझाने वाले सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने कुणाल कपूर के साथ भी किया. कुणाल कपूर ने द एम्पायर वेब सीरीज में मुगल शासक बाबर का रोल प्ले कर रहे हैं.

Advertisement
X
कुणाल कपूर, अनुष्का शर्मा
कुणाल कपूर, अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द एम्पायर में नजर आए कुणाल कपूर
  • अनुष्का शर्मा से करना चाहते हैं शादी
  • विराट कोहली का है डर

द एम्पायर वेब सीरीज इस वक्त काफी सुर्खियों में है. इस सीरीज में कुणाल कपूर, डीनो मोरिया और दृष्टि धामी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. द एम्पायर का प्रमोशन करने के लिए कुणाल अपने साथियों डीनो और दृष्टि के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे. करण ने इसके लिए एक स्पेशल एपिसोड शूट किया जिसका नाम कॉफी शॉट्स विद करण है. 

कुणाल ने अनुष्का को लेकर कही बात

करण जौहर के चैट शो का स्पेशल एपिसोड 'द स्पेशल कॉफी शॉट्स विद करण' में द एम्पायर की कास्ट पहुंची थीं. करण अपने शो पर लोगों को उलझाने वाले सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने कुणाल कपूर के साथ भी किया. कुणाल कपूर ने द एम्पायर वेब सीरीज में मुगल शासक बाबर का रोल प्ले कर रहे हैं.

ऐसे में चैट शो के दौरान करण जौहर ने कुणाल कपूर से रैपिड फायर सवाल पूछे. एक सवाल था कि वह किसका गला काटना चाहेंगे, किससे शादी करना चाहेंगे और किसे जेल में डालना चाहेंगे. इसके लिए करण ने तीन एक्ट्रेसेज का नाम दिया - दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा.

जब दृष्टि धामी ने कंगना को बताया करण जौहर की फेवरेट एक्ट्रेस, ऐसा था डायरेक्टर का रिएक्शन

Advertisement

इस सवाल पर कुणाल ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि मैं आलिया का सिर काट दूंगा, जलन की वजह से, क्योंकि वह इतनी टैलंटेड हैं. मुझे लगता है कि ऐसा जरूर होगा. अनुष्का के साथ मैं शादी करना चाहूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए विराट कोहली मेरा सिर काट देंगे. दीपिका को मैं जेल में बंद करना चाहूंगा क्योंकि खूबसूरत और कीमती चीजों को लॉक ही रहना चाहिए. 

द एम्पायर में निभाया हुमायूं का रोल, 19 साल से इंडस्ट्री में हैं एक्टिव मगर नहीं मिल पाई खास पहचान

बता दें कि द एम्पायर  बीते महीने डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर शुरू हुई है. यह वेब सीरीज एलेक्स रदरफोर्ड के ऐतिहासिक फिक्शनल नॉवेल पर आधारित है. सीरीज में राहुल देव, शबाना आजमी और आदित्य सील भी हैं. आठ एपिसोड्स की इस सीरीज को निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूसर किया है. साथ ही इसका निर्देशन Mitakshara Kumar ने किया है.  

 

Advertisement
Advertisement