scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने 'बांसुरी' गाने में पहना ब्लैक लहंगा, जानें कितनी है कीमत

कृति सेनन इससे पहले बरेली की बर्फी फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आ चुकी हैं. अब दोनों की जोड़ी फिल्म हम दो हमारे दो में नजर आएगी. इस मूवी के एक गाने से कृति का लुक काफी वायरल हो रहा है. वे ब्लैक लहंगे में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृति सेनन का ये आउटफिट हो रहा वायरल
  • अपकमिंग फिल्म के गाने बांसुरी के लिए कैरी किया आउटफिट
  • ब्लैक कलर के लहेंगे में नजर आईं कृति

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिटनेस फ्रीक अवतार के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का फ‍िगर और उनका ग्लैमर लोगों को दीवाना बना देती हैं. एक्ट्रेस अब एक बार फिर से राजकुमार राव संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. कृति सेनन इससे पहले बरेली की बर्फी फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आ चुकी हैं. अब दोनों की जोड़ी फिल्म हम दो हमारे दो में नजर आएगी. इस मूवी के एक गाने से कृति का लुक काफी वायरल हो रहा है. वे ब्लैक लहंगे में नजर आ रही हैं.

वायरल हो रहा कृति का ये रोल

एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है और फैंस का ध्यान उनके आउटफिट ने एक बार फिर से खींच लिया है. फिल्म से नया गाना बांसुरी रिलीज किया गया है.  इसमें कृति के डांस की हर ओर तारीफ हो रही है. वे इस दौरान काले रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. ये लहंगा फैशन डिजाइनलर नीता रोहरा ने डिजाइन किया है. इसी के साथ वे एम्ब्रॉइडर्ड स्लीवलेस चोली में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस kohl-rimmed स्मोकी आइज में काफी एट्रैक्टिव लग रही हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति का ये लहेंगा जरा महेंगा मगर शानदार

कृति का ये ब्लैक लहंगा वैसे इतना सस्ता भी नहीं है. इसे आप नीतू रोहरा की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 89 हजार रुपये है. इस फिल्म की बात करें तो इसे 29 अक्टूबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी. राजकुमार और कृति दोनों ही यूथ के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं और दोनों को साथ देखना फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल सुहाना खान की हमशक्ल, फैन्स हो रहे हैरान!

पॉपुलर हो रहा सॉन्ग

बांसुरी गाने की बात करें तो ये गाना Asees Kaur, देव नेगी और सचिन-जिगर ने गाया है. इससे पहले एक्ट्रेस की फिल्म मिमी को फैंस से खूब सराहना मिली. मूवी में कृति ने एक सेरोगेट मॉम का रोल प्ले किया था जिसे फैंस ने बहुत पसंद भी किया है. इसमें कृति संग पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को भी फैंस ने सराहा.

Advertisement
Advertisement