बॉलीवुड एकट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर कितनी स्टनिंग है यह तो उनकी तस्वीरों को देखकर ही पता चलता हैं. स्टाइलिश खुशी कपूर का ड्रेसिस सेंस उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. खास कर की खुशी कपूर की आखों के तो सभी दीवाने हैं. अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहकर फैंस को जोड़े भी रखती हैं. उनकी इंस्टाग्राम की हर पोस्ट देखते बनती हैं. हाल ही में खुशी कपूर ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आप उनके दीवाने हो जाएंगे.
ब्राउन ड्रेस पहने खुशी कपूर की इस तस्वीर पर सभी फैंस प्यार लुटा रहे हैं. तस्वीर की खास बात यह है कि इसमें उनका बेडरूम भी नजर आ रहा है. तस्वीर में खुशी की ड्रेस, उनके ब्लैक बेग से लेकर उनकी नेलपेंट तक उनका लुक देखते बनता है. खुशी की इस मिरर सेल्फी में उनका बेड और उनकी अलमारी दिखाई दे रही है जिसमें आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का शू कलेक्शन देख सकते हैं. अपने फेवरेट सिलेब्रिटी का कलेक्शन देखना किसकी चाहत नहीं होगी. इस तस्वीर में उनका शू कलेक्शन वाकई काफी अच्छा है.
क्या प्रेग्नेंट हैं सिंघम फेम Kajal Aggarwal? लेटेस्ट फोटो देख मिल रहा हिंट
Urfi Javed के मोनोकनी पहनने पर यूजर्स ने किया मिया खलीफा से कंपेयर, बोले- पोर्न वीडियो ही बना लो
फोटो में उनका प्यारा सा डॉगी भी बैक पोज देते हुए काफी क्यूट लग रहा है. और प्लेन खुले बालों के साथ खुशी पर हर बार की तरह यह लुक भी काफी जच रहा है , फैंस भी उनके लुक पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. उनकी ड्रेस की भी काफी तारीफ की जा रही है.
17 साल की हैं खुशी कपूर
खुशी फिलहाल धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई कर रही हैं. अभी उनकी उम्र 17 साल ही है. उनकी फैमिली बॉलीवुड बैकग्राउंड से हैं लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने अभी तक कदम नहीं रखा है.