फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जाह्नवी हाल ही में अपनी बहन खुशी कपूर के साथ यूएस में समय बिता कर आई हैं, जिसके बाद उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान का उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में एक्ट्रेस ट्रॉली पर बैठकर शाही सवारी करती दिख रही हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो में एक्ट्रेस का लुक काफी शानदार दिखाई दिया. वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर ट्रॉली में बैठकर बच्चों की तरह मस्ती करती नजर आ रही हैं. जाह्नवी का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जाह्नवी ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क का इस्तेमाल भी किया हुआ है. वहीं उन्होंने खूबसूरत आउटफिट भी कैरी किया है. उनके इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रिया मिल रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें क्यूट बताया तो बाकी लोगों ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया.
ये हैं जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट्स
आपको बता दें महामारी के दौरान एक्ट्रेस अपनी बहन संग न्यूयॉर्क को एक्सप्लोर कर रही थीं. दोनों की तस्वीरों से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों ने कितनी मस्ती की होगी. जाह्नवी की तस्वीरें या वीडियो आते ही वायरल हो जाती है. वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी को पिछली बार फिल्म रूही में देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाई नहीं हुई, लेकिन जाह्नवी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.