
'गदर 2' की धमाकेदार कमाई में हर दिन बॉलीवुड के कुछ रिकॉर्ड तबाह हो रहे हैं. पिछले शुक्रवार तूफानी अंदाज में थिएटर्स में पहुंची इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जैसे कब्जा ही कर लिया है. पहले एक हफ्ते फिल्म ने ऐसी धुआंधार कमाई कर डाली है कि हर दिन इसकी कमाई लोगों को हैरान कर रही है.
डायरेक्टर अनिल शर्मा की 'गदर' जब 2001 में रिलीज हुई थी, तो इसने लगभग हर पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. जनता के प्यार ने फिल्म को ऐसी कमाई दिलाई थी जो उस समय लोगों ने सुनी भी नहीं थी. अब 'गदर 2' भी कुछ ऐसा ही करने के लिए तैयार नजर आ रही है. 8वें दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर जंप मिला. इस जंप से न सिर्फ एक बड़ा बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार हुआ, बल्कि इस स्पीड से पार हुआ कि शायद ही किसी ने सोचा होगा.
'गदर 2' पहुंची 300 करोड़ पार
पहले हफ्ते में ही 284 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन कर चुकी 'गदर 2', ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी सॉलिड अंदाज में की. दूसरे शुक्रवार को एक बार फिर से फिल्म की कमाई में जंप आया. ट्रेड रिपोर्ट्स का इशारा साफ कहता है कि फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 20.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब 8 दिन में फिल्म का कलेक्शन 305 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. सनी देओल के लिए 'गदर 2' हर दिन और बड़ी फिल्म बनती जा रही है.
दूसरे शुक्रवार का सबसे बड़ा कलेक्शन
'गदर 2' 20.5 करोड़ रुपये के साथ, दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है. इससे पहले 'बाहुबली 2' ने अपने दूसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 19.75 करोड़ रुपये कमाए थे. 'द कश्मीर फाइल्स' का दूसरा शुक्रवार 19.15 करोड़ रुपये और 'दंगल' का 18.26 करोड़ का कलेक्शन लेकर आया था. बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाने वाली इन तीनों फिल्मों को छोड़ते हुए अब 'गदर 2' दूसरे शुक्रवार सबसे ज्यादा कमाई करने वली हिंदी फिल्म बन चुकी है.
सबसे तेज 300 करोड़
'गदर 2' ने 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन जितनी तेजी से पार किया है, वो अपने आप में एक कमाल है. सनी की फिल्म अब सबसे तेज 300 करोड़ नेट इंडिया कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है. अभी तक शाहरुख खान की 'पठान' सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म है. इसने सिर्फ 7 दिनों में ये कारनामा कर दिखाया था. इसके बाद सीधा 'गदर 2' आती है जिसने अब 8 दिन में ये कारनामा कर डाला है.
साउथ से आके हिंदी में राज करने वाली दो सबसे बड़ी फिल्मों 'बाहुबली 2' और 'KGF 2' को, 300 करोड़ पार करने में 10 और 11 दिन का समय लगा था. इन सबके बाद सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्मों में आमिर खान की 'दंगल' 5वें नंबर पर आती है. इसे 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 13 दिन का समय लगा था.

बॉलीवुड की टॉप लीग में शामिल 'गदर 2'
'गदर 2' ने 8 ही दिन में बॉलीवुड की टॉप लीग में एंट्री मार ली है. ये इंडस्ट्री में बनी सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में 8वें नंबर आ चुकी है. ऐसा करते हुए 'गदर 2' ने रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' और सलमान खान की 'सुल्तान' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 'गदर 2' की एंट्री के बाद, अब बॉलीवुड की सबसे कमाऊ 10 फिल्में कुछ इस तरह हैं:
1. पठान- 543 करोड़ रुपये
2. दंगल- 387 करोड़ रुपये
3. संजू- 342 करोड़ रुपये
4. पीके- 340 करोड़ रुपये
5. टाइगर जिंदा है- 339 करोड़ रुपये
6. बजरंगी भाईजान- 320 करोड़ रुपये
7. वॉर- 318 करोड़ रुपये
8. गदर 2- 303 करोड़ रुपये*
9. पद्मावत- 302 करोड़ रुपये
10. सुल्तान- 300 करोड़ रुपये
सिर्फ 8 ही दिन में 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी खड़ी कर दी है. जहां इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म, इंडिया की सबसे बड़ी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. वहीं अब 'गदर 2' भी अद्भुत रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का सफर तय कर रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'गदर 2' की कमाई, 'पठान' के कलेक्शन के कितने करीब पहुंच पाती है.