अबू धाबी के BAPS मंदिर की चर्चा खूब हो रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को इसका उद्घाटन किया. इस मंदिर के दर्शन करने अक्षय कुमार पहुंचे. वहीं शाहरुख खान ने हॉलीवुड में काम ना करने को लेकर बात की. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा संग मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरों को पढ़ें हमारे फिल्म रैप में.
Abu Dhabi BAPS Temple Inauguration: अबू धाबी के मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अबू धाबी पहुंचे. अक्षय कुमार अबू धाबी में बने नए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (बीएपीएस संस्था) में दर्शन करने पहुंचे थे. संयुक्त अरब अमीरात में ये पहला हिंदू मंदिर है. इसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
Aditya Narayan ने बीच शो में क्यों छीना फैन का फोन-मारा थप्पड़? वीडियो पर किया रिएक्ट
सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण सुर्खियों में बने हुए हैं. आदित्य ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गुस्सा में फैन का फोन उससे छीनकर फेंक दिया था. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब इस पूरे मामले पर आदित्य ने अपना रिएक्शन दिया है.
लाल सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनी गोविंदा की भांजी, शादी में रोमांटिक हुआ पति, किया Kiss
वैलेंटाइन डे के मौके पर कई कपल शादी करके अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं. वेडिंग सीजन में गोविंदा की भांजी ने भी शादी रचा ली है. हम बात कर रहे हैं 'अंबर धरा' एक्ट्रेस कश्मीरा ईरानी की. कश्मीरा ने 10 फरवरी को राजस्थान में अपने बॉयफ्रेंड अक्षत सक्सेना संग धूमधाम से शादी रचाई.
'हॉलीवुड ने अच्छे रोल नहीं दिए', शाहरुख ने बताया क्यों छोड़ी ऑस्कर जीतने वाली फिल्म
शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. वो लगभग 33 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, फिर भी आजतक कभी हॉलीवुड फिल्म नहीं की. ऐसा क्यों है, इसका खुलासा शाहरुख ने अब किया है. एक्टर हाल ही में दुबई में हुए वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपने बारे में कई सीक्रेट्स रिवील किए.
मुनव्वर से ब्रेकअप के बाद मां बनना चाहती हैं आएशा खान, बोलीं- मैं बच्चा...
यूट्यूबर-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आएशा खान अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं. बिग बॉस 17 में एंट्री लेकर जिस तरह उन्होंने मुनव्वर फारूकी संग अपने रिश्ते को दुनिया के सामने रखा, उसे शायद ही कभी भुलाया जा सकेगा.