scorecardresearch
 

Aditya Narayan ने बीच शो में क्यों छीना फैन का फोन-मारा थप्पड़? वीडियो पर किया रिएक्ट

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण सुर्खियों में बने हुए हैं. आदित्य ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गुस्सा में फैन का फोन उससे छीनकर फेंक दिया था. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब इस पूरे मामले पर आदित्य ने अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान फैन से बदसलूकी की थी. आदित्य ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गुस्सा में फैन का फोन उससे छीनकर फेंक दिया था. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके चलते उनका खूब मजाक बनाया गया. साथ ही उनकी निंदा भी सोशल मीडिया यूजर्स ने की. अब इस पूरे मामले पर आदित्य ने अपना रिएक्शन दिया है.

आदित्य ने कही ये बात

एक इंटरव्यू में सिंगर आदित्य नारायण से इस वाकये को लेकर सवाल पूछा गया. ऐसे में उन्होंने कोई भी सफाई देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो नो कमेंट्स. मैं खुदा के प्रति जवाबदेह हूं. बस इतना ही.'

वाकये की बात करें तो ये छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित रूंगटा आर 2 कॉलेज में हुआ था. आदित्य नारायण वहां परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान एक फैन स्टेज के करीब खड़ा उनका वीडियो बना रहा था. आदित्य ने अचानक गुस्से में आकर उससे फोन छीना और भीड़ में फेंक दिया था. इस वाकये के बाद इवेंट का आयोजन करने वालों ने आदित्य को डिफेंड किया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

इवेंट मैनेजर ने दिया साथ

इवेंट ऑर्गनाइसर ने अपने बयान में कहा था कि फैन आदित्य नारायण को लगातार परेशान कर रहा था. जूम से बात करते हुए इवेंट मैनेजर ने कहा था कि भीड़ में खड़ा शख्स लगातार आदित्य का पैर खींच रहा था, इसकी वजह से सिंगर परेशान हो गए थे. मैनेजर ने ये भी कहा कि शख्स ने आदित्य के पैर पर अपना फोन भी कई बार मारा था. इसी के चलते सिंगर को गुस्सा आया और उसने शख्स का फोन फेंक दिया.

Advertisement

पहले भी भिड़ चुके हैं आदित्य

ये पहली बार नहीं है जब आदित्य नारायण ने पब्लिक में गुस्सा दिखाया हो. साल 2017 में रायपुर एयरपोर्ट पर सिंगर की किसी शख्स से जबरदस्त लड़ाई हो गई थी. उनका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आदित्य एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ से बहस करते नजर आए थे. वीडियो में आदित्य को कहते सुना गया था, 'अगर मैंने तुम्हें नीचा ना दिखाया, तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं.' अब आदित्य अपने इस दूसरे विवाद को लेकर चर्चा में हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement