scorecardresearch
 

करण जौहर की फ्लोरल टी-शर्ट का फराह खान ने उड़ाया मजाक, डायरेक्टर हुए हैरान

फराह खान और करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के करीब दोस्तों में से एक मानें जाते हैं. कई बार इन डायरेक्टर्स ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे की खिंचाई की है. फराह ने हाल में ही करण की टी-शर्ट का मजाक उड़ाते हुए वीडियो पोस्ट किया है.

Advertisement
X
फराह खान-करण जौहर
फराह खान-करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी फ्लोरल टी-शर्ट फ्लॉन्ट कर रहे थे करण जौहर
  • फराह खान ने बना करण का दिया वीडियो

करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं. करण संग उनकी खास दोस्त फराह खान भी हैं. करण और फराह के काम की जुगलंबदी स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर के रिलीज के नौ साल बाद दिखेगी. 

सेट पर फराह और करण की मस्ती साफ नजर आ रही है. आए दिन फराह सेट से कुछ मस्तीभरे वीडियोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फराह के लेटेस्ट वीडियो में वे करण और उनके फ्लावर टी-शर्ट की खिंचाई करती नजर आ रही हैं. 

क्या ब्रह्मास्त्र में है शाहरुख खान का कैमियो, BTS तस्वीरें देख फैंस हो रहे कंफ्यूज्ड

करण की स्टाइलिंग है सबसे जुदा 

फराह के इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे होटल के गार्डन एरिया से शूट किया गया है.वीडियो की शुरुआत करन के जूतों से होती है, जिसे शूट करते हुए फराह करण के ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करती हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए फराह इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, यह वीडियो पोस्ट होना डिजर्व करता है. आज के दिन करण का लुक, करण मैं इसी के लिए तो जीती हूं. इसके साथ ही फराह ने जौहर के फ्लोरल टी-शर्ट पर भी कमेंट किया है. करण के टी-शर्ट को देखते ही फराह फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन कहकर उन्हें चिढ़ाने लगती हैं. 

Advertisement

जब शाहरुख खान ने बताया बहन का हाल, वो जिंदा होकर भी जिंदा नहीं थीं, DDLJ का रोमांटिक गाना दर्द में किया शूट

पिछली बार ब्रेकफास्ट कर रहे थे करण जौहर

पिछले दिनों भी फराह ने करण का ब्रेकफास्ट करते हुए वीडियो बनाया था. इस वीडियो में करण ने बताया कि इसी ब्रेकफास्ट की वजह से उनका चेहरा हमेशा ग्लो करता रहता है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें, तो पूरी कास्ट इस वक्त दिल्ली में है. रणवीर और आलिया शूटिंग के साथ-साथ दिल्ली शहर भी एक्सप्लोर कर रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement