
साल की आखिरी तिमाही शुरू हो चुकी है. और ये वो वक्त है जब हर साल, हर इंडस्ट्री की कुछ सबसे बड़ी फिल्में थिएटर्स में जोर आजमाती हैं. अभी शुरुआत अक्टूबर की हुई है, लेकिन सिनेमा की दुनिया में शोर दिसंबर के लिए मचा हुआ है. इसकी वजह हैं इंडिया के दो बहुत बड़े फिल्म स्टार्स- शाहरुख खान और प्रभास.
इस साल 'पठान' और 'जवान' जैसी दो तूफानी ब्लॉकबस्टर दे चुके शाहरुख की तीसरी फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी. बॉलीवुड के सबसे हिट डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख 'डंकी' लेकर आ रहे हैं. 'डंकी' पिछले साल अप्रैल में अनाउंस की गई थी और तभी इसकी रिलीज डेट 22 दिसंबर 2023 रख दी गई थी. दूसरी तरफ, KGF फ्रैंचाइजी बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील 'सलार' पर काम कर रहे थे, जिसके हीरो पैन इंडिया स्टार प्रभास हैं.
पहले 'सलार' के शूट से आ रही रिपोर्ट्स और बाद में फिल्म के टीजर से ये कन्फर्म हो गया कि प्रभास की फिल्म भी KGF यूनिवर्स से जुड़ी है. इसके बाद तो जनता 'सलार' के लिए क्रेजी हो गई. 2020 में प्रभास की फिल्म, अप्रैल 2022 की रिलीज डेट के साथ अनाउंस हुई थी. लेकिन कोविड 19 महामारी, प्रभास की चोट, KGF 2 में प्रशांत नील की व्यस्तता और पोस्ट-प्रोडक्शन में हुई देरी से टलती चली गई. कुछ दिन पहले मेकर्स ने अनाउंस किया कि 'सलार' अब 22 दिसंबर को आएगी, 'डंकी' की टक्कर में.
शाहरुख का जलवा इस साल अलग लेवल पर है और 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ वो भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं. दूसरी तरफ प्रभास हैं जो साउथ और नॉर्थ दोनों जगह बराबर पॉपुलर हैं. इन दोनों तगड़े स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी बहुत धुआंधार है और इनकी फिल्में भी बहुत बड़ी हैं. एक तरफ तो 'डंकी' वर्सेज 'सलार' को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स में दंगल शुरू है. दूसरी तरफ दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स के लिए मार्किट में पैंतरे भिड़ाने लगे हैं.
प्रभास फैन्स ने 'डंकी' को बताया रीमेक!
शाहरुख और प्रभास के फैन्स में इस क्लैश को लेकर एक तरह का फैन-वॉर छिड़ गया है. दोनों एक्टर्स के बहुत दमदार फैन-क्लब सोशल मीडिया पर हैं और वो अपने स्टार की फिल्म के लिए माहौल बनाने का काम बहुत सीरियसली करते हैं. दिसंबर के क्लैश को लेकर ये फैन्स सिर्फ अपन फेवरेट फिल्म को सपोर्ट ही नहीं कर रहे, बल्कि दूसरी फिल्म की टांग भी खींच रहे हैं.
प्रभास के फैन्स ने शाहरुख की 'डंकी' को, मलयालम फिल्म 'कॉमरेड इन अमेरिका' से 'प्रेरित' बताना शुरू कर दिया. शाहरुख की फिल्म भारत से गैर कानूनी रूप से कनाडा-अमेरिका जाने वाले लोगों की कहानी पर बेस्ड है. इन लोगों को अवैध तरीके से विदेश पहुंचाने के लिए जुगाड़बाजों ने एक तरीका ईजाद कर रखा जिसे 'डंकी फ्लाइट' कहा जाता है. फिल्म का टाइटल इसी पर बेस्ड है.

मलयालम फिल्म 'कॉमरेड इन अमेरिका' में दुलकर सलमान हीरो थे. फिल्म में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उनका किरदार गैर कानूनी तरीके से अमेरिका जाता है. इसी समानता के चलते प्रभास फैन्स ने 'डंकी' को 'कॉमरेड इन अमेरिका' का रीमेक तक कहना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैन्स का कैसा दबदबा है ये 'पठान' और 'जवान' के वक्त नजर आ ही चुका है. जब अपने स्टार की फिल्म पर बात आई तो शाहरुख फैन्स कहां चुप बैठने वाले थे.
शाहरुख के फैन्स बोले 'सलार' है रीमेक!
'सलार' और 'KGF' के डायरेक्टर प्रभास नील की पहली फिल्म 'उग्रम' थी. इस फिल्म ने बिजनेस बहुत अच्छा नहीं किया था, मगर बाद में ये कल्ट बन गई. प्रशांत ने कहानी को जिस तरह का मास स्टाइल ट्रीटमेंट दिया और एक्शन की खूबसूरती को स्क्रीन पर उतारा, वो कमाल था. 'उग्रम' की वजह से ही प्रशांत की 'KGF' स्टोरी को प्रोड्यूसर्स ने मौका दिया और यश भी इसी की वजह से उनके साथ काम करना चाहते थे.

प्रशांत अपने इंटरव्यूज में कहते रहे हैं कि 'उग्रम' में उन्होंने जो कुछ सीखा उसके शेड्स उनके काम में हमेशा दिखते रहेंगे. चाहे 'KGF' फ्रैंचाइजी हो या उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स. प्रशांत ने ये भी कहा था कि अगर 'उग्रम' में कोई बड़ा स्टार होता और बड़े प्रोड्यूसर्स इससे जुड़े होते तो ये बहुत बड़ी हिट होती. शाहरुख फैन्स ने प्रशांत के इसी बयान को उठाया और ये कहकर शेयर करना शुरू कर दिया कि 'सलार' असल में 'उग्रम' का रीमेक है. हालांकि, प्रशांत नील इस बात से ऑफिशियली इनकार कर चुके हैं.
स्क्रीन्स की लड़ाई में 'एनिमल' के हाथ है चाभी
शाहरुख की 'डंकी' बॉलीवुड फिल्म है और अभी तक उपलब्ध जानकारी कहती है कि ये हिंदी में रिलीज हो रही है. इसके मेकर्स डबिंग वर्जन के साथ पैन इंडिया रिलीज प्लान कर रहे हैं या नहीं ये अभी सामने नहीं आया है. जबकि 'सलार' को शुरू से पैन इंडिया प्लान किया गया है और इसके मेकर्स को उत्तर भारत के हिंदी फिल्म मार्किट तगड़ी कमाई की उम्मीदें होंगी. लेकिन इस मार्किट में 'डंकी' का दबदबा रहेगा. ऐसे में सारा खेल इस बात का है कि 'सलार' को हिंदी में कितनी ज्यादा स्क्रीन्स मिलती हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदी सेंटर्स में दोनों फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स दिलाने के लिए, दोनों के डिस्ट्रीब्यूटर्स में जबरदस्त होड़ चल रही है. भारत में 'डंकी' का डिस्ट्रीब्यूशन, जयंतीलाल गड़ा की कंपनी पेन मरुधर के पास है. 'सलार' का हिंदी वर्जन, अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स डिस्ट्रीब्यूट कर रही है. यही कंपनी रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी डिस्ट्रीब्यूट कर रही है, जो 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
'एनिमल' के लिए माहौल सॉलिड बना हुआ है और टीजर आने के बाद तो रणबीर की फिल्म का तगड़ा भौकाल बना है. डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास ये शर्त रखने का ऑप्शन है कि वो थिएटर्स को रणबीर की फिल्म तभी देंगे, अगर वो 'सलार' हिंदी के लिए स्क्रीन्स रखने का वादा करें. हालांकि, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहती है कि 'डंकी' के मेकर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने 'एनिमल' के प्रोड्यूसर्स से बात की है.

शाहरुख की कंपनी ने 'एनिमल' के मेकर्स से रिक्वेस्ट की है कि इस तरह की स्थिति न पैदा होने दें जहां फिल्म प्रदर्शक इस तरह की जोर-आजमाइश का हिस्सा बनें. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि 'एनिमल' के मेकर्स ने इस रिक्वेस्ट पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिखाया है और भरोसा दिलाया है कि उनकी तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा. लेकिन फिल्म बिजनेस से जुड़े दो जानेमाने ट्रेड एक्सपर्ट्स गिरीश जौहर और मनोबाला विजयबालन ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'सलार' के डिस्ट्रीब्यूटर, 'एनिमल' दिखाने की शर्त का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ऐसा होना कोई नई बात नहीं है और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में ये होता रहता है. अगर ये फ़ॉर्मूला काम करता है तो 'सलार' को हिंदी में अच्छी खासी स्क्रीन्स मिलेंगी, जो प्रभास की फिल्म को तगड़ी पैन इंडिया हिट बनने में मदद करेगा. 'डंकी' और 'सलार' की रिलीज में अभी दो महीने का समय है. इस क्लैश को लिए अभी फैन्स और मार्किट का माहौल गर्माना शुरू ही हुआ है. ये देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज तक पहुंचते-पहुंचते और क्या होता है!