scorecardresearch
 

Dunki Public Review: रोलर कोस्टर राइड है 'डंकी', बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की ह‍िट हैट्रिक तय!

मुंबई में फिल्म का पहला शो 5:55 पर चलाया गया. शाहरुख का क्रेज इतना जबरदस्त है कि फिल्म को देखने लोग सुबह सुबह भी पहुंचे. इसके बाद से ही ट्विटर पर रिएक्शन्स की भरमार है. फिल्म को लेकर यूजर्स अपने पर्सनल रिव्यू शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
डंकी फर्स्ट रिव्यू
डंकी फर्स्ट रिव्यू

शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. राज कुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी उन इमीग्रेंट्स पर बेस्ड है, जो वीजा ना मिलने पर गैर-कानूनी तरीके से बॉर्डर पार कर विदेश जाते हैं. 

मुंबई में फिल्म का पहला शो 5:55 पर चलाया गया. शाहरुख का क्रेज इतना जबरदस्त है कि फिल्म को देखने लोग सुबह सुबह भी पहुंचे. इसके बाद से ही ट्विटर पर रिएक्शन्स की भरमार है. फिल्म को लेकर यूजर्स अपने पर्सनल रिव्यू शेयर कर रहे हैं. कोई इसे साल की बेहतरीन फिल्म बता रहा है, तो किसी का कहना है फर्स्ट हाल्फ देख हंसेंगे भी और रो भी पड़ेंगी. किसी डंकी को रोलरकोस्टर जैसा कह दिया है. वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म खास पसंद नहीं आ रही है. कुछ फिल्म प्रेमियों ने तो थियेटर में से ही रिएक्श दे डाले हैं कि मूवी का फर्स्ट हाल्फ और सेकेंड हाल्फ कैसा है?  

तरण ने दिए 5 स्टार्स

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म जबरदस्त है. शाहरुख-तापसी कि ये फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है. तरण ने ट्वीट कर लिखा- एक ऐसी हार्डकोर फैमिली एंटरटेनर मूवी जो शाहरुख की फिल्मोग्राफी में सबसे ऊपर खड़ी होगी. शाहरुख को लेकर बनी राजू हिरानी की डंकी लोगों का दिल जीतने और बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ने के लिए तैयार है. 

Advertisement

आइये आपको बताते हैं यूजर्स में से किसने क्या कहा...

एक यूजर ने लिखा- डंकी मेरे दिल के करीब रहेगी हमेशा, जैसे मैं अक्सर अपने घर को मिस करता हूं. ये देशभक्ति ही लेकिन थोड़े स्टाइल में. 

दूसरे यूजर्स ने लिखा- डंकी एक एक्सीलेंट फिल्म है. राज कुमार हिरानी ने फिर से कर दिखाया है. ये एक मास्टर पीस फिल्म है. स्टार कास्ट ने मजेदार काम किया है. फर्स्ट हाल्फ देखकर हम हंसे भी हैं और रोए भी हैं. विक्की कौशल तो छा गए हैं. फिल्म हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार की जाएगी. 

बता दें, फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बमन ईरानी, विक्रम कोचर लीड रोल में हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई है. इसका पहला शो गेटी गैलेक्सी में चलाया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement