29 फरवरी का दिन मनोरंजन की दुनिया के लिए काफी खास दिन रहा. इस दिन नेटफ्लिक्स ने लॉन्च डे मनाया, जिसमें अलग-अलग सीरीज और फिल्मों के ऐलान किए गए. इसमें काजोल और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' भी शामिल है. फिल्म में काजोल को पुलिस अफसर के किरदार में देखा जाने वाला है, जो एक मुजरिम की तलाश कर रही हैं. वो मुजरिम कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन हैं.
टीजर की शुरुआत पहाड़ और वादियों से होती है. इसमें काजोल के किरदार को बोलते हुए सुना जा सकता है, 'हमें ट्रेनिंग दी जाती है कि सच और सबूत तय करता है कि किसको सजा मिलनी चाहिए और किसको नहीं.' इस बीच आप स्क्रीन पर काफी कुछ होते देखते हैं. काजोल का किरदार शहरभर में किसी की तलाश करता नजर आता है. वहीं कृति सेनन के किरदार शाहीर शेख के साथ रोमांस करते देखा जा सकता है. इसके बाद उनकी कहानी अलग ही मोड़ लेने लगती है और कृति का एकदम डरावना और पागल रूप आप देखते हैं.
इस टीजर से साफ है कि 'दो पत्ती' फिल्म में आपको कृति सेनन का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा. उनका ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा गया है. तो वहीं काजोल एक और स्ट्रॉन्ग परफॉरमेंस के साथ तैयार हैं. 'दो पत्ती' का दमदार टीजर सस्पेंस से भरा हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी कर रहे हैं. फिल्म की प्रोड्यूसर कृति सेनन हैं. काजोल के पुलिसवाले के रूप को देखकर उनके पति अजय देवगन भी चौंक गए हैं. उन्होंने टीजर पर कमेंट कर काजोल को अपना कॉम्पिटिशन बताया है.
नेटफ्लिक्स ने किया ऐलान
काजोल और कृति सेनन की 'दो पत्ती' के अलावा कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के नए शो, नीरज पांडे की फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर', अनुपम खेर की 'विजय 69', तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की 'फिर आई हसीन दिलरुबा', 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3', हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री, 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' और डब्बा कार्टेल जैसे शोज और फिल्मों का ऐलान भी नेटफ्लिक्स ने कर दिया है. सभी प्रोजेक्ट्स से जुड़े टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. देखिए सभी यहां.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
फिर से आई हसीन दिलरुबा
डब्बा कार्टेल
ये काली काली आंखें सीजन 2
मामला लीगल है
मिसमैच्ड
खाकी: द बंगाल चैप्टर
सिंदकर का मुकद्दर
यो यो हनी सिंहग: फेमस
फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स
महाराज
मंडला मर्डर्स
विजय 69
कोटा फैक्ट्री सीजन 3
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब
आईसी814
मर्डर मुबारक
इन सभी प्रोजेक्ट्स से साफ है कि नेटफ्लिक्स इंडिया इस पूरे साल धूम मचाने वाला है. आपको किस प्रोजेक्ट का इंतजार है?