scorecardresearch
 

बैकलेस ब्रा में वर्कआउट करती नजर आईं Disha Patani, फैन्स बोले- Powerfull Girl

दिशा पाटनी फिटनेस के मामले में फ्रेंड टाइगर श्रॉफ से इंस्पीरेशन लेती हैं. टाइगर भी फिटनेस फ्रीक हैं. दोनों ही अक्सर मुंबई में साथ में स्पॉट होते हैं. इसके अलावा बर्थडे और पार्टी भी साथ ही एन्जॉय करना प्रिफर करते हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैकलेस ब्रा में नजर आईं दिशा
  • जिम में कर रही थीं वर्कआउट
  • दिशा का वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहती हैं. शायद ही कोई दिन ऐसा रहता होगा, जब दिशा जिम में वर्कआउट न करती हों. अपनी टोन्ड बॉडी को मेनटेन रखने के लिए दिशा इंटेंस वर्कआउट करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर यह वर्कआउट की फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती हैं. हाल ही में दिशा ने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कंधों और कमर की एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. 

फैन्स को आ रहा दिशा का वीडियो पसंद
चौंकाने वाली बात यह है कि वर्कआउट करते हुए दिशा ने बैकलेस ब्रा पहनी हुई है. साथ ही इसके येलो और पिंक टाई एंड डाई के शॉर्ट्स पहने हुए हैं. दिशा बेंच पर बैठकर बाइसेप्स मारती नजर आ रही हैं, जिसके साथ उनके कंधों और कमर की भी एक्सरसाइज हो रही है. बालों को क्लचर में हाफ करके बांधा हुआ है. हालांकि, वीडियो में दिशा का फेस नजर नहीं आ रहा है, लेकिन फैन्स के बीच उनके इस इंटेंस वर्कआउट की खूब चर्चा हो रही है. 

दिशा पाटनी ने जिम में उठाए 80 किलो के वेट्स, देखकर टाइगर ने किया रिएक्ट

दिशा पाटनी फिटनेस के मामले में फ्रेंड टाइगर श्रॉफ से इंस्पीरेशन लेती हैं. टाइगर भी फिटनेस फ्रीक हैं. दोनों ही अक्सर मुंबई में साथ में स्पॉट होते हैं. इसके अलावा बर्थडे और पार्टी भी साथ ही एन्जॉय करना प्रिफर करते हैं. वेकेशन्स पर भी साथ ही नजर आते हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री कई बार लाइमलाइट में रहती है. केवल टाइगर के साथ ही नहीं, दिशा उनके परिवार के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं.  

Advertisement

सलमान खान की अंतिम स्क्रीनिंग में दिशा पाटनी को देख हैरान फैंस, पूछा- नोज सर्जरी हो गई?

दिशा की सबसे अच्छी बॉन्डिंग टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ है. दोनों को मेकअप करना बहुत पसंद है. दिशा कई बार कृष्णा को मेकअप टूटोरियल्स के जरिए कई चीजें सिखाती हैं. दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'योद्धा' मूवी में नजर आने वाली हैं. कुछ समय पहले उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की है. शूटिंग पूरी होने के बाद दिशा ने फिल्म क्रू के साथ फोटो भी शेयर की थी.  

 

Advertisement
Advertisement