सोशल मीडिया पर पावरी ट्रेंड शुरू करने वाली पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन काफी फेमस हो चुकी हैं. जिस लड़की को पहले कोई जानता भी नहीं था, अब उसी के बनाए ट्रेंड पर नेता से लेकर फिल्म स्टार तक, सभी मस्ती कर रहे हैं. हर कोई पावरी वीडियो बना खुद को इस ट्रेंड का हिस्सा बनाने में लगा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो पावरी गर्ल किसे फॉलो करती हैं? किसकी फैन हैं पावरी गर्ल?
पावरी गर्ल किसकी फैन?
अब दानानीर मोबीन ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है. सोशल मीडिया से फेमस हुईं दानानीर खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की बहुत बड़ी फैन है. उन्हें करीना की फिल्म कभी खुशी कभी गम काफी पसंद है. उस फिल्म में करीना ने 'पू' वाला रोल प्ले किया था. अब उसी रोल से खासा प्रभावित हैं दानानीर जो मानती हैं कि उनकी जिंदगी भी पू जैसी ही है. इस बारे में उन्होंने एक न्यूज पोर्टल को बताया है- पूरी दुनिया उस रोल के साथ रिलेट कर सकती है. मुझे तो खुद लगता है कि मैं पू वाले किरदार से काफी कनेक्टेड हूं. पू हमारे अंदर बस गया है. कुछ भी स्टाइल से करने की कोशिश करो तो पू बाहर आ जाता है.
पावरी गर्ल का टैलेंट
अब दानानीर की इस बात पर करीना कपूर कैसे रिएक्ट करती हैं, ये देखने वाली बात रहेगी. वैसे दानानीर इस बात से भी खासा खुश हैं कि करीना ने हाल ही में एक और बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस को खूब सारी शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि उनकी जिंदगी में खुशियां ऐसे ही दस्तक देती रहेंगी. वैसे पावरी ट्रेंड के अलावा दानानीर अपने सिंगिंग स्किल्स की वजह से भी खबरों में बनी हुई हैं. उनका बॉलीवुड गाना गाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल है.
पावरी ट्रेंड की बात करें तो अभी भी ये सोशल मीडिया पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स ने तो इस ट्रेंड को भी अपने अलग ही अंदाज में पेश करना शुरू कर दिया है. इस लिस्ट में शाहिद कपूर से लेकर इरफान के बेटे बाबिल तक, कई लोग शामिल हैं.