scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रूही के लिए राजकुमार ने संभाला काउंटर, टिकट बेचते हुए तस्वीरें वायरल

राजकुमार
  • 1/7

फिल्म प्रमोशन के लिए सेलेब्स क्या कुछ नहीं करते हैं. अलग-अलग इवेंट में जाने से लेकर सोशल मीडिया पर हैथटैग ट्रेंड करने तक, हर वो प्रयास रहता है जिससे दर्शक फिल्म देखने जरूर जाएं. अब एक्टर राजकुमार राव ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन एकदम लीक से हटकर.

राजकुमार
  • 2/7

राजकुमार की नई फिल्म रूही थिएटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को देखने के लिए दर्शक भी आते दिख रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म को प्रमोट करने का राजकुमार ने नायाब अंदाज निकाला है.

राजकुमार
  • 3/7

एक्टर फिल्म टिकट बेचने वाले बन गए हैं. वे थिएटर में लोगों को टिकट बेचते दिख रहे हैं. अब एक बार के लिए ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन राजकुमार ने ऐसा ही किया है.

Advertisement
राजकुमार
  • 4/7

वे गुरुवार को दिल्ली के एक थिएटर में पहुंच गए और अपनी फिल्म रूही की टिकट बेचने लगे. टिकट काउंटर पर एक्टर को उस अंदाज में खड़ा देख कई दर्शन भी हैरान रह गए.

राजकुमार
  • 5/7

राजकुमार के हाथों से फिल्म की टिकट लेना उनके लिए भी यादगार पल बन गया. सभी की खुशी देखते ही बन रही थी और उनका उत्साह तो अलग ही लेवल पर जाता दिखा.

राजकुमार
  • 6/7

वैसे वायरल फोटोज में राजकुमार का कैजुअल अंदाज भी सभी को पसंद आ गया है. सफेद और पीली स्टाइप वाली उनकी ये आउटफिट सभी को फैशन गोल्स दे रही है.

राजकुमार
  • 7/7

रूही फिल्म की बात करें तो राजकुमार राव के अलावा जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा भी लीड रोल में हैं. फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है.

Photo Credit- Yogen Shah

Advertisement
Advertisement